कंपनी का नाम 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब', गर्भवती करो और ले जाओ 5 लाख; बिहार में हो रही गजब की ठगी

बिहार के नवादा जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें महिलाओं को प्रेग्नेंट करने को एक नौकरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है. उन्हें बताया जाता था कि यदि वे उन महिलाओं की मदद करेंगे जिनको बच्चा नहीं हो रहा, तो वे 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम पा सकते हैं.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 10 Nov 2025 2:28 PM IST

Bihar Cyber Crime: वैसे तो आपने सोशल मीडिया पर कई बार देखा-सुना होगा कि ये बिहार है यहां कुछ भी संभव है. और वाकई बिहार से ऐसे-ऐसे मामले निकल कर आते हैं कि यह बात सच मालूम पड़ती है. आज के समय में बढ़ती बेरोजगारी के बीच नौकरी मिलना कितना मुश्किल है ये उससे पूछिए जो इंसान दर- दर नौकरी के लिए भटक रहा है. इसी कड़ी में बिहार से एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकार कुछ लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी तो वहीं कुछ लोग कहेंगे ये कैसी जॉब?

बिहार के नवादा जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक ऐसी ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें महिलाओं को प्रेग्नेंट करने को एक नौकरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है. इस जॉब का नाम "ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब" और "प्ले बॉय सर्विस" रखा गया है.

5 से 10 लाख का झांसा

जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में का मामला है. जिसमें युवाओं द्वारा महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए भर्ती किया जा रहा था. इस घिनौनी योजना में ठग इसे मदद का नाम दे रहे थे और काम पर रखे गए लड़कों से भारी रकम वसूल रहे थे. ठग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. उन्हें बताया जाता था कि यदि वे उन महिलाओं की मदद करेंगे जिनको बच्चा नहीं हो रहा, तो वे 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम पा सकते हैं.

यह मामला न केवल लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था, बल्कि इसमें महिलाओं की भावनाओं और स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा था. अब तक तीन साइबर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं और मामले की जांच जारी है. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि समाज में बढ़ती ठगी और धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

कैसे होती थी ठगी?

ठग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. उनको बताया जाता था कि जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, अगर वे उनकी मदद करते हैं तो वे 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम पा सकते हैं. हैरान कर देने वाला ये मामला बिहार के नवादा के नारदीगंज थाना के कहुआरा गांव का है. अब तक तीन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

ठगों के द्वारा बताया जा है कि पहले किसी तरह से वह भोले- भोले युवकों को अपने झांसे में लेते हैं फिर इसके बाद सोशल मीडिया और फोन्स कॉल्स के माध्यम से युवकों को अपने जाल में फसाते है और उन्हें लाखों रुपये का लालच दिया जाता है और उसने यह भी कहा जाता है कि अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो वह 50 हजार रुपये तो मिल ही जाएंगे. इसके बाद अगर कोई युवक तैयार हो जाता था तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से लेकर 20 हजार तक लिए जाते थे.

Similar News