सोनू का सरेंडर, मोनू कहां? मोकामा में बीती रात फिर से हुई थी फायरिंग, जानें कौन था निशाने पर

एक बार फिर से सोनू-मोनू गैंग की ओर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई है, लेकिन इस बार उनका निशाना अनंत सिंह नहीं, बल्कि उनसे मदद मांगने वाले मुकेश बने हैं. बताया जा रहा है कि हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग ने फायरिंग की.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 24 Jan 2025 10:37 AM IST

बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में आरोपी गैंगस्टर सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बताया जा रहा है कि सोनू ने पंचमहला थाने में आत्मसमर्पण किया. इस मामले में पुलिस के पास कुल तीन एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से एक में सोनू को आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार, सोनू-मोनू गैंग के अन्य आरोपियों के भी सरेंडर करने की संभावना जताई जा रही है. मोकामा फायरिंग की इस घटना ने इलाके में काफी तनाव पैदा कर दिया था, और पुलिस अब मामले की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है.

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के काफिले पर बुधवार शाम को मोबामा में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में वे बाल-बाल बच गए. शुरुआती खबरों के अनुसार, इस हमले के पीछे सोनू-मोनू गैंग का हाथ बताया जा रहा था. अब एक बार फिर से सोनू-मोनू गैंग की ओर से हिंसक वारदात की खबर सामने आई है, लेकिन इस बार उनका निशाना अनंत सिंह नहीं, बल्कि उनसे मदद मांगने वाले मुकेश बने हैं.

बताया जा रहा है कि हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग ने फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. ऐसा कहा जा रहा है इस बार सोनू- मोनू के गैंग ने मुकेश को टारगेट बनाया था. 

क्या है विवाद?

सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की और सोनू-मोनू से बातचीत भी की थी. हालांकि, सोनू-मोनू ने घर का ताला खोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद मुकेश ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की मदद से घर का ताला खुलवाया गया.

बताया जा रहा है कि जब घर का ताला खुला, तो अनंत सिंह भी मुकेश से मिलने पहुंचे. उसी समय, सोनू-मोनू भी वहां मौजूद थे. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. हालांकि, कुछ देर बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए. इसके बाद स्थिति तब बिगड़ी, जब अनंत सिंह के समर्थक सोनू-मोनू के घर नौरंगा पहुंचे. इसी बीच दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया.

Full View

Similar News