ये एक लड़का-लड़की के बीच का... तेज प्रताप को लेकर अनुष्का के भाई ने क्या कुछ कहा? लालू को भी सुनाया- VIDEO
तेज प्रताप को लेकर लालू यादव परिवार में घमासान मचा हुआ है. इस बीच अनुष्का यादव का भाई पहली बार मीडिया के सामने आया है और उसने लालू को चेतावनी देते हुए कहा कि "बहन की इज्जत पर समझौता कोई समझौता नहीं होगा.";
बिहार की राजनीति में मंगलवार को एक नया तूफान खड़ा हो गया, जब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को तीखी चेतावनी दे डाली. अनुष्का वही महिला हैं, जिनके साथ तेज प्रताप यादव ने हाल ही में खुद को 12 साल के रिश्ते में बताया था.
तेज प्रताप को लेकर लालू यादव परिवार में घमासान मचा हुआ है. इस बीच अनुष्का यादव का भाई पहली बार मीडिया के सामने आया है और उसने लालू को चेतावनी देते हुए कहा कि "बहन की इज्जत पर समझौता कोई समझौता नहीं होगा."
आकाश यादव ने क्या कहा?
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आकाश ने कहा, "हमारे साथ अन्याय हो रहा है. मैं अपनी छोटी बहन के सम्मान के लिए लड़ूंगा. अगर तेज प्रताप परिवार के दबाव में पीछे हटते हैं, तो यह लालू जी के लिए अच्छा नहीं होगा." हालांकि आकाश यादव ने अपनी बहन और तेजप्रताप यादव के रिश्तों पर कुछ भी साफ बोलने से इनकार किया और गोलमोल बातें करते रहे. लेकिन उन्होंने कहा कि दो दिन से जो मेरी बहन का चरित्र हनन हो रहा है, मैं उसी वजह से सामने आया है. आकाश ने दावा किया कि वो काफी लंबे समय से तेज प्रताप यादव को करीब से जानते हैं और वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सच जरूर सामने आएगा, बस इंतजार कीजिए.
यह बयान ऐसे समय में आया है जब लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, आरोप लगाते हुए कि उनके ‘गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार’ से पार्टी की साख को चोट पहुंची है.
तेज प्रताप का सोशल मीडिया बम और फिर पलटी
कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया था कि वह पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. यह खुलासा उन्होंने तब किया जब वे अभी भी कानूनी रूप से अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ विवाहित हैं. बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई और कहा गया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.
ऐश्वर्या राय का भी फूटा दर्द
तेज प्रताप की पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय ने भी यादव परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "लालू परिवार ने मुझे कभी इंसान नहीं समझा. मेरी जिंदगी का मजाक बना दिया. अब चुनावों से पहले नया ड्रामा किया जा रहा है."
2018 में तेज प्रताप से शादी के कुछ महीनों बाद ही ऐश्वर्या ने घर छोड़ दिया था और शोषण का आरोप लगाया था. उनका कहना है कि वह अभी भी कानूनी तौर पर तेज प्रताप की पत्नी हैं और लालू यादव की चुप्पी पर सवाल उठाए.
तेज प्रताप का विवादों से पुराना नाता
तेज प्रताप यादव दो बार के विधायक रह चुके हैं, लेकिन उनका विवादों से पुराना नाता है. उन्होंने खुद की राजनीतिक पार्टी भी बनायी थी और कई बार RJD नेतृत्व से टकराव लिया. तेजस्वी यादव की तुलना में उन्हें हमेशा एक 'बागी और बेपरवाह' छवि मिली है. अब जब ऐश्वर्या और अनुष्का दोनों का परिवार खुलकर सामने आ चुका है, तो मामला सिर्फ पारिवारिक नहीं रहा, यह RJD की नैतिक छवि और राजनीतिक भविष्य पर सीधा असर डाल सकता है.