'BJP को तेजस्वी फोबिया हुआ है', सामान चोरी के आरोप पर RJD का पलटवार
BJP ने तेजस्वी यादव पर सरकारी आवास खाली करने के दौरान कई सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तेजस्वी ने आवास खाली करते समय AC, टूटी, सोफा चोरी किया है. बीजेपी के इस बयान पर RJD की प्रतिक्रिया सामने आई है. RJD ने कहा कि BJP को तेजस्वी फोबिया हुआ है.;
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यंंमत्री तेजस्वी यादव पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पर्सनल स्क्रेटरी ने आवास से सामान चोरी करने के गंभीर आरोप लगाए है. उनका कहना है कि सरकारी आवास खाली कर ने के दौरान तेजस्वी यादव ने कई चीजों की चोरी की है. इनमें सोफा, गमले, नल यहां तक की AC चोरी तक का आरोप लगा दिया है. हालांकि इस पर RJD की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
जहां एक ओर सम्राट चौधरी के पर्सनल सेक्रेटरी ने तेजस्वी पर निशाना साधा. यहीं आरोप बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने भी लगा डाला है. उन्होंने इस मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव को भी जमकर घेरा. दानिश इकबाल ने कहा कि हम लोग झूठे आरोप नहीं लगा रहे हैं. हमारे पास इसके सबूत हैं. तेजस्वी यादव को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि अखिलेश ने टूटियां गायब की थी अब यही हरकत बिहार में भी हुई है.
तेजस्वी ने खाली किया सरकारी बंगला
दरअसल रविवार को तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले सरकारी आवास को खाली किया था. क्योंकी अब यह आवास सम्राट चौधरी को निर्धारित कर दिया गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले तेजस्वी यादव की आवास खाली करने की याचिका को खारिज कर दिया था. अदालत ने उन्हें विपक्ष के नेता के आवास में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. वहीं बीजेपी द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर RJD की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
BJP कर रही ओछी राजनीति
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजदय तिवारी ने बीजेपी के आरोपों पर खारिज करते हुए कहा कि 'जो बंगला उपमुखयमंत्री का पद रहते हुए तेजस्वी यादव को मिला था. उसे उन्होंने खाली कर दिया है. RJD नेता ने कहा कि BJP अब ओच्छी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा तेजस्वी फोबिया की बीमारी से जूझ रही है.