पटना में छात्रों का आंदोलन तेज, BPSC पर नहीं बनी बात; पप्पू यादव ने किया चक्का जाम का एलान
प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि यदि सरकार ने छात्रों की मांगें नहीं मानीं, तो वे 2 जनवरी से खुद धरने पर बैठेंगे. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा 4 जनवरी को दोबारा आयोजित की जाएगी.;
पटना के गर्दनीबाग इलाके में बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों के लिए आज का दिन निर्णायक हो सकता है. छात्रों द्वारा सरकार को उनकी मांगों पर विचार के लिए दिए गए 48 घंटे का समय समाप्त हो चुका है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे राज्य के सभी छात्रों से अपील करेंगे कि वे एक दिन की पढ़ाई छोड़कर गांधी मैदान में जुटें और उनके आंदोलन का समर्थन करें.
प्रदर्शन को जन सुराज पार्टी का समर्थन मिलने के कारण मामला और गरम हो गया है. पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि यदि सरकार ने छात्रों की मांगें नहीं मानीं, तो वे 2 जनवरी से खुद धरने पर बैठेंगे. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गई परीक्षा 4 जनवरी को दोबारा आयोजित की जाएगी. आयोग ने पेपर लीक की बात को खारिज करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग को गलत बताया है.
पप्पू यादव ने किया चक्का जाम का एलान
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के समर्थन में 3 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम का एलान किया है. उन्होंने रेल और सड़क यातायात को ठप करने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर सरकार ने छात्रों की मांगों को नहीं माना, तो पूरे राज्य को बंद कर दिया जाएगा. पप्पू यादव ने छात्र संगठनों और विपक्षी यूनियनों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है.
छात्रों के भविष्य की लड़ाई: पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य की लड़ाई है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि छात्र लगातार लाठीचार्ज का सामना कर रहे हैं और उनकी मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है. उन्होंने 4 जनवरी को जबरन परीक्षा कराने की तैयारी पर भी सवाल उठाए. यादव ने चेतावनी दी कि यदि चक्का जाम से भी सरकार नहीं मानी, तो वे लंबे समय तक सत्याग्रह करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर बिहार बंद का आह्वान करेंगे.
छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस
छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. पटना के वीरचंद पटेल पथ से इनकम टैक्स गोलंबर तक मशाल लेकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही, कई जिलों में भी जुलूस निकाले गए. इस दौरान पुलिस की भारी तैनाती के बीच थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ, लेकिन जल्द ही इसे नियंत्रित कर लिया गया.