देवर के प्यार में पड़ी भाभी, पति को छोड़कर डेढ़ लाख कैश के साथ हुई फरार

बिहार के पश्चिम चंपारण में एक युवक अपनी भाभी को लेकर भाग गया. इस मामले में पीड़ित पति ने रामनगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस देवर-भाभी की तलाश में जुटी है. पति ने पुलिस को बताया कि उसके घर में डेढ़ लाख रुपये कैश और गहना रखा था. मैंने घर में बहुत ढूंढा लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 25 Oct 2024 12:54 PM IST

Bihar News: आज के समय में शादी के बाद भी लोगों के अफेयर की खबरें सामने आती हैं. बिहार से ऐसे ही अफेयर की हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं. जहां भाभी देवर के प्यार में दीवानी हो गई और पति छोड़ उसके साथ फरार हो गई.

बिहार के पश्चिम चंपारण में एक युवक अपनी भाभी को लेकर भाग गया. इस मामले में पीड़ित पति ने रामनगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस देवर-भाभी की तलाश में जुटी है.

देवर के साथ फरार हुई भाभी

रोहित राज श्रीवास्तव ने अपने ममेरे भाई चंदन कुमार, मामा जोगिंदर प्रसाद श्रीवास्तव और मामी को जिम्मेदार ठहराया है. उसने इन लोगों पर शादी के मकसद से अपनी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया है. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि वह नेपाल में रहकर मिस्त्री का काम करता है. मेरी पत्नी तीन साल की बेटी को लेकर मायके आ गई थी. तभी चंदन उन दोनों को लेकर फरार हो गया.

नेपाल में मजदूरी करता है पीड़ित पति

पति ने पुलिस को बताया कि वह परिवार पालने के लिए नेपाल में काम करता है. वह हर महीने पत्नी को पैसे भेजता है था. लेकिन अपने ममेरे भाई ने ही उसे धोखा दिया. भाई ने उसका पूरा घर बर्बाद कर दिया. बता दें कि पति ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डेढ़ लाख और गहने लेकर भागी पत्नी

पति ने पुलिस को बताया कि उसके घर में डेढ़ लाख रुपये कैश और गहना रखा था. पत्नी ममेरे भाई के साथ उसको लेकर भी चली गई है. मैंने घर में बहुत ढूंढा लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. उसने कहा कि मैं मुझे मेरी बीवी कंगाल करके चली गई. पति ने पुलिस ने न्याय की दिलाने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी भाई और फरार महिला की तलाश की जा रही है.

गोली मारकर युवक की हत्या

गया में महावीर शर्मा की शुक्रवार को उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला गंगा महल मोहल्ले में सुबह 7 बजे घटी, जब महावीर अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहे थे. चंदन पिछले दो दिनों से नशे में उन्हें धमका रहा था. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है.

Similar News