बारात गई एक, दुल्हन आईं पांच; पकड़ौआ शादी के 30 साल बाद अब कैसा है दूल्हों का हाल?

What Is Pakaruah Shaadi: बिहार में पकड़ौआ विवाह आम बात है. यहां लड़कों को पकड़कर जबरदस्ती उनकी शादी करा दी जाती है. ऐसा ही एक मामला आज से 30 साल पहले सामने आया था, एक बारात में गए 4 लड़कों की जबरदस्ती शादी करा दी गई, इस तरह पांच दुल्हन गांव में आईंं. जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Nov 2024 3:04 PM IST

What Is Pakaruah Vivah: अगर आपसे पूछा जाए कि शादी कितने तरह की होती है तो आप क्या जवाब देंगे.. अरेंज मैरिज, लव मैरिज, कोर्ट मैरिज या कुछ और...लेकिन आज हम आपको एक ऐसे विवाह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपकी कोई मर्जी नहीं चलती... आपकी जबरदस्ती शादी करा दी जाती है.. इस शादी को नाम दिया जाता है- पकड़ौआ विवाह... जोकि बिहार में आम बात है. आज से करीब 30 साल पहले एक शादी हुई थी, जिसमें बारात तो एक गई थी, लेकिन दुल्हनें पांच आई थीं... क्या है पूरा मामला, आइए विस्तार से जानते हैं...

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समस्तीपुर जिले में 1989 में पकड़ौआ विवाह का अनोखा मामला सामने आया था. रोसरा अनुमंडल के सहियार डीह के एक व्यक्ति की बारात बेगूसराय जिले के सिमरिया गई हुई थी. यहां दूल्हे के साथ बारात में गए चार और लड़कों की बंदूक की नोंक पर जबरन शादी करा दी गई.

पांच दुल्हन को देख हैरान हुए लोग

बारात जब वापस गांव पहुंची तो एक की जगह पांच दुल्हनों को देख लोग हैरान रह गए. इसके बाद से ही सहियार डीह गांव को पकड़ौआ शादी गांव कहा जाने लगा. बिहार में 90 के दशक में पकड़ौआ विवाह की प्रथा शुरू हुई.

पकड़ौआ शादी करने वालों की बदल गई किस्मत

ग्रामीणों के मुताबिक, पकड़ौआ शादी करने वालों की किस्मत बदल गई. अब 30 साल बाद जब गांव में सर्वे किया गया तो पता चला कि शादी के बाद सभी लड़कों की किस्मत बदल गई. जिनकी जबरदस्ती शादी की गई थी, उनमें राजीव सिंह, डॉ. सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह और सरोज कुमार सिंह शामिल हैं. पांचवें के बारे में पता नहीं चल पाया है. राजीव और सुशील अब इस दुनिया में नहीं हैं.

नौकरी करने वालों की जबरन करा दी जाती थी शादी

बता दें कि अगर किसी युवक की अच्छी नौकरी लगती थी तो लड़की के घरवाले उसे जबरन या बंदूक की नोंक पर उठाकर ले जाते थे और उसकी जबरन शादी करा देते थे. लोगों में पकड़ौआ शादी का डर कुछ इस तरह से समा गया कि अगर उनके घर के किसी लड़के की नौकरी लगती थी तो वे उसका घर से निकलना बंद कर देते थे.

पकड़ौआ शादी के मामले हुए कम

पहले पकड़ौआ शादी काफी ज्यादा होते थे, लेकिन आज के समय में ऐसे एक-दो मामले ही सामने आते हैं. पकड़ौआ शादी के बाद दुल्हन को प्रताड़ित किए जाने की बातें सामने आने लगी थीं. इस वजह से लोगों ने अब अपनी सोच बदल ली है. अब वे गरीब घर में अपनी बेटी की शादी कर देंगे, लेकिन पकड़ौआ शादी नहीं करेंगे.

Similar News