शव को कुतर-कुतर कर खा गए चूहे! धनबाद में अस्पताल के अंदर परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद जिले में असर्फी अस्पताल में मोर्चरी के बाहर एक मृतक व्यक्ति का शव रखा हुआ था. जिसे चूहों ने कुतरने लगे. गुरुवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. मृतक की उम्र 66 वर्षीय थी उन्हें सिर में चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Nov 2024 4:15 PM IST

Dhanbad News: झारखंड में एक अस्पताल में चूहों ने शवों को खा लिया. इससे काफी हंगामा खड़ा हो गया है. दरअसल धनबाद जिले में असर्फी अस्पताल में मोर्चरी के बाहर एक मृतक व्यक्ति का शव रखा हुआ था. जिसे चूहों ने कुतरने लगे.

जानकारी के अनुसार चूहे शव को कुतरने लगे और गुरुवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया.

इलाज के दौरान हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जमुआ निवासी बोधी मंडल का एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद बुधवार को उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रात में व्यक्ति की मौत हो गई. जिसका बाद शव को अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी में रख दिया. गुरुवार को जब परिजन शव को लेने गए तो देखा कि चूहों ने मृत व्यक्ति के कान, नाक व पैर को कुतुर दिया है. यह देख परिजन का गुस्सा फूटा और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया.

अस्पताल पर लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की उम्र 66 वर्षीय थी उन्हें सिर में चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया और शव को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर में रखा जाएगा. मृतक के बेटे शंकर मंडल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने शव को फ्रीजर में रखने के बजाय लावारिस हालत में छोड़ दिया, जिससे यह हादसा हुआ. शंकर ने कहा कि उनकी लापरवाही के कारण पिता के शव के साथ ऐसा असमानजनक व्यवहार हुआ है.

पत्नी के मर्डर केस में पति गिरफ्तार

बेतिया में छठ पूजा के दिन एक महिला की हत्या कर दी गई. यहां पर महिला के मर्डर केस में उसके पति को ही गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने इस तरह के वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने से पहले उसका एक करोड़ का एक्सीडेंटल बीमा कराया. इतना ही नहीं उसने पत्नी के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी का भी 90 लाख रुपये में सौदा तर कर लिया था. उसने बाद में अपनी प्रॉपर्टी बेची और फिर अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया.

Similar News