बहन की शादी में जा रहा था भाई, रास्ते में अपराधियों ने चला दी ताबड़तोड़ गोलियां और फिर...
Shocking murder in Bihar: बिहार के भोजपुर में अपनी बहन की शादी में जा रहे 24 वर्षीय राज सिंह की हथियारबंद हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे परिवार सदमे और शोक में है.;
Shocking murder in Bihar: बिहार के भोजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय युवक की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी गई. ये सब तब हुआ जब वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था. यह हादसा शादी समारोह से ठीक पहले हुआ, जिससे परिवार में मातम छा गया.
मृतक की पहचान राज सिंह के रूप में हुई है, जो हादसे के वक्त अपनी बुलेट मोटरसाइकिल चला रहा था. तभी हथियारबंद हमलावरों ने उस पर घात लगाकर हमला किया और उसे गोली मार दी. घटना करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बस स्टैंड के पास हुई. ईश्वरपुरा गांव निवासी राज सिंह अपने चाचा नागेंद्र सिंह के साथ अपनी बहन किम्मी कुमारी की शादी में शामिल होने के लिए बिहिया बाजार शादी में जा रहे थे.
हथियारबंद बदमाशों ने घेरा
रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया. बिना किसी चेतावनी के हमलावरों ने राज सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे वह घायल हो गए. राज सिंह जमीन पर गिर पड़े और उनके घावों से बहुत ज़्यादा खून बह रहा था.
पीड़ित को उनके चाचा और स्थानीय लोगों की मदद से आरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. खासकर तब जब ये घटना उनकी बहन की शादी के दिन हुई.
हत्या के पीछे क्या था मकसद?
मृतक के चाचा नागेंद्र सिंह ने बताया कि हमलावरों की पहचान साकेत कुमार और तीन अन्य के रूप में हुई है. हालांकि, वह हत्या के पीछे के सटीक मकसद का पता नहीं लगा सके. हालांकि, उन्होंने बताया कि राज सिंह और साकेत कुमार के बीच स्कूल के दिनों में विवाद हुआ था, जिसके कारण यह जानलेवा झड़प हुई होगी.
हत्या की खबर मिलते ही कारनामेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एएसआई मुनेश्वर दास ने पुष्टि की कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अधिकारी इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रहे हैं.
पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और राज सिंह और आरोपियों के बीच विवाद से संबंधित अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.