राहुल गांधी ने गिराया एक बाल्टी दूध! 250 रुपये के लिए कोर्ट पहुंचे बिहार के मुकेश चौधरी
Rahul Gandhi: शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने दावा किया कि पिछले सप्ताह गांधी की 'इंडियन स्टेट से लड़ाई' वाले बयान को सुनकर झटका लगा और उनसे पांच लीटर दूध की बाल्टी गिर गई, जिसके बाद वह न्याय के लिए कोर्ट पहुंच गया.;
Rahul Gandhi: बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक शख्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर के कारण उसकी एक बाल्टी दूध गिर गई, जिससे उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ. इसे लेकर वह कोर्ट तक पहुंच गया है.
दरअसल, समस्तीपुर जिले के रहने वाले शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने दावा किया कि पिछले सप्ताह गांधी की 'इंडियन स्टेट से लड़ाई' वाले बयान को सुनकर उन्हे तगड़ा झटका लगा. उन्होंने शिकायत में कहा, 'मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई. इस बयान ने मुझे असुरक्षित महसूस कराया और मानसिक पीड़ा पहुंचाई.'
मुकेश चौधरी के आरोप
मुकेश चौधरी ने आरोप लगाया, 'राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरा पहुंचा रहे हैं.' सोनूपुर गांव के निवासी ने मीडिया को रोसरा उप-मंडल के सिविल कोर्ट में दायर अपनी याचिका की कॉपी भी दिखाई, जिसमें राहुल गांधी पर राजद्रोह से संबंधित धारा 152 सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई है.
राहुल गांधी का विवादित बयान
बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, 'ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है. अगर आप मानते हैं कि हम भाजपा या आरएसएस से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है? भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्ज़ा कर लिया है और अब हम भाजपा, आरएसएस और इंडियन स्टेट से ही लड़ रहे हैं.'