राबड़ी देवी के तहखाने में क्या-क्या मिला? तो इस वजह से आवास खाली करने में हो रही देरी; JDU के आरोप पर मचा बवाल

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने में हो रही देरी अब सियासी विवाद का बड़ा मुद्दा बन गई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस पूरे प्रकरण को संदिग्ध बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार पर तीखे आरोप लगाए हैं.JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि आवास परिसर में कई तहखाने बनाए गए हैं;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 27 Dec 2025 2:37 PM IST

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास को खाली करने में हो रही देरी अब सियासी विवाद का बड़ा मुद्दा बन गई है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने इस पूरे प्रकरण को संदिग्ध बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार पर तीखे आरोप लगाए हैं. जदयू का कहना है कि सरकारी आवास को अब तक खाली न किए जाने के पीछे कोई सामान्य वजह नहीं, बल्कि इसके पीछे छिपे हुए राज हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया है कि आवास परिसर में कई तहखाने बनाए गए हैं, जिनमें नकदी, जमीन से जुड़े दस्तावेज और आभूषण छुपाकर रखे गए हैं। उनका आरोप है कि इन्हीं तहखानों से सामान निकालने की प्रक्रिया के कारण सरकारी आवास को खाली करने में देरी हो रही है.

JDU ने लगाया गंभीर आरोप

नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी आवास के भीतर बने तहखानों में मूल्यवान सामान रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि रात के अंधेरे में इन तहखानों से सामान बाहर शिफ्ट किया जा रहा है ताकि किसी को भनक न लगे. JDU प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि अगर सब कुछ वैध और साफ है, तो फिर सामान दिन के उजाले में क्यों नहीं निकाला जा रहा. उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और दिन में गतिविधियां कैमरे में कैद हो जाएंगी, इसी डर से रात में शिफ्टिंग की जा रही है.

नीरज कुमार ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी आवास परिसर से पौधे और गार्डन से जुड़ा सामान भी हटाया गया है. इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चारा से पेट नहीं भरा तो अब पौधा चोरी किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब लालू परिवार खुद पटना में मौजूद नहीं है, तो फिर किसकी अनुमति से सरकारी परिसर से पौधे हटाए गए.

सरकारी सामान की सूची से होगा मिलान

JDU प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी आवास में उपलब्ध कराई गई हर वस्तु चाहे वह बंगला हो, टोटी हो या पंखा उसकी पूरी सूची संबंधित विभाग के पास होती है. उन्होंने मांग की कि आवास हैंडओवर के समय सभी वस्तुओं का मिलान किया जाना चाहिए.

राबड़ी आवास को बताया अपशगुन का मकान

नीरज कुमार ने अपने बयान में तीखा तंज कसते हुए कहा “मकान-मकान तो बहुत छोटी चीज है. एक मकान ही है. सरकारी आवास में तो रहना भी नहीं चाहिए. वह अपशगुन का मकान है. वहां लालू प्रसाद यादव बीमार पड़ गए, वहीं तेजस्वी यादव चुनाव हार गए. महुआ बाग, जिसे कौटिल्य नगर कहा जाता है, पटना में चालीस बीघा जमीन पर बना यह शानदार किला आखिर किसके लिए है?”

Similar News