शक का अंजाम मौत, भाई ने हथौड़े से कुचली बहन की उंगलियां, फिर घर के अंदर मारी गोली
पूर्णिया से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां रिश्तों पर शक ने खून-खराबे का रूप ले लिया. अफेयर के शक में एक भाई ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले हथौड़े से बहन की उंगलियां कुचलीं और फिर घर के अंदर गोली मारकर उसकी जान ले ली. इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या शक इतना गहरा हो सकता है कि भाई-बहन का रिश्ता भी लहूलुहान हो जाए.;
बिहार के पूर्णिया से ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. यहां भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली वारदात हुई. शक और गुस्से ने भाई को हैवान बना दिया और उसने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. जहां भाई ने पहले हथौड़े से बहन की उंगलियों को कुचल दिया.
इसके बाद जब वह दर्द से कराह रही थी, तब उसने गोली मारकर बहन की हत्या कर दी. वारदात की कहानी सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, क्योंकि मौत देने से पहले आरोपी ने जो क्रूरता दिखाई, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बहन के अफेयर का था शक
यह मामला पूर्णिया के महावीर जगह के पास की है, जहां भाई को बहन पर शक था कि उसका अफेयर चल रहा है. इसी वहम के चलते भाई ने अपनी बहन छोटी कुमारी को मौत के घाट उतार दिया.
पैरों की उंगलियां कुचली फिर मारी गोली
अपनी बहन को जान से मारने के लिए भाई ने पहले उसे शारीरिक तौर से परेशान किया. जहां उसने पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कुचल दिया गया. इसके बाद जब वह दर्द से तड़प रही थी, तभी उस पर गोली चला दी गई. गंभीर हालत में लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. परिवार और स्थानीय लोग इलाज की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसने दम तोड़ दिया.
सब कुछ पहले से था प्लान
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह वारदात अचानक गुस्से में नहीं बल्कि सुनियोजित लगती है. घर में पहले से हथियार रखा जाना और घटना को अंजाम देने का तरीका यही बताता है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि वारदात घर के भीतर हुई, फिर भी किसी ने गोली चलने की आवाज़ क्यों नहीं सुनी. घटना स्थल भीड़भाड़ वाला था, लेकिन गवाही देने वाला कोई सामने नहीं आया. इससे पूरे मामले पर और भी सवाल खड़े हो गए हैं.
पिता का बयान और परिवार पर शक
मृतका के पिता सुधीर केसरी ने कहा कि उन्होंने बेटी को घर के दरवाजे पर गिरा हुआ देखा. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन पिता के इस बयान और घटनास्थल के हालात में कई विरोधाभास दिख रहे हैं. इसी वजह से पुलिस अब परिवार से भी सख्ती से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घरवाले आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस की जांच और सुराग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में कई अहम सुराग बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि प्रताड़ना और गोली के घाव की वास्तविक स्थिति साफ हो सके. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है.
समाज के लिए शर्मनाक सबक
एक भाई का अपनी ही बहन को शक के आधार पर यातनाएं देकर मार डालना सिर्फ परिवार की नहीं, पूरे समाज की सोच पर सवाल खड़ा करता है. रिश्तों में भरोसे की जगह जब संदेह और हिंसा घर कर लेती है तो उसका अंजाम ऐसा ही भयावह होता है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. लोगों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय हरकत ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया है.