'एन्जॅाय योर लास्ट डे...पप्पू यादव', पुर्णिया सांसद को एक बार फिर धमकी, 24 घंटे की मिली मोहलत
Pappu Yadav Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियों का सामना कर रहे बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके एक मित्र ने बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट में दी गई थी. इसके बाद आज फिर उन्हें धमकी देते हुए 24 घंटे की मोहलत दी गई है.;
Pappu Yadav Death Threat: बिहार के पुर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से वॉट्सऐप मैसेज के जरिए धमकी मिली है, जिसमें उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी गई है. मैसेज में कहा गया कि आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास. इस मैसेज के साथ धमाके का वीडियो भी भेजा गया है.
धमकी भरे मैसेज में लिखा गया कि हमारे साथियों की तैयारी पूरी है. हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गये हैं. अपना आखिरी दिन जी लो. इसके साथ ही उसने हैप्पी बर्थ डे लॉरेन्स भाई लिखा है. तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएं. ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है.
धमकियों से नहीं पड़ता फर्क
पप्पू यादव ने मामले को लेकर बताया कि पिछले डेढ़ महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले को लेकर कोई परवाह नहीं पड़ता है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जेल के भीतर से धमकियां क्यों मिल रही है. यह जांच का विषय है.
खतरों के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई
हाल ही में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से यादव हाई अलर्ट पर हैं, जिसके बाद उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. गिरोह ने कथित तौर पर उनके पूर्णिया स्थित आवास अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी है.
जवाब में उनके घर पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं. एक हथियार डिटेक्टर दरवाजा लगाया गया है और सख्त स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से जांच के बिना प्रवेश न कर सके.