VIDEO: 'JDU को 25 सीटें मिली तो राजनीति छोड़ दूंगा', क्या PK अपनी बात पर रहेंगे कायम? सोशल में मचा हल्ला- 3 साल फिर भी फ्लॉप
बिहार चुनाव नतीजों के बीच प्रशांत किशोर का पुराना बयान फिर सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा था- "JDU को 25 सीटें मिल गईं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा". सोशल मीडिया पर यह क्लिप धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जबकि जनसुराज पार्टी चुनाव में बुरी तरह फ्लॉप होती दिख रही है. तीन साल की मेहनत के बाद भी पीके एक भी सीट नहीं निकाल पाए, वहीं जेडीयू 25 से कहीं ज्यादा सीटों पर आगे है. अब लोग पूछ रहे हैं- क्या प्रशांत किशोर सच में राजनीति को “Bye-Bye” कहेंगे?;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे धीरे-धीरे तस्वीर साफ कर रहे हैं और रुझानों से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. महागठबंधन के लिए यह चुनाव अब तक के सबसे निराशाजनक नतीजे लेकर आता दिख रहा है, खासकर कांग्रेस के लिए. 61 उम्मीदवार उतारने वाली कांग्रेस केवल एक सीट पर बढ़त में दिखाई दे रही है. ‘पंजे’ का सिकुड़ना महागठबंधन की रणनीति पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
उधर, एनडीए की तरफ जीत का झंडा लहराता दिख रहा है. भाजपा अकेले बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, जबकि जेडीयू लगभग 80 सीटों के आसपास पहुंचती दिख रही है. मोदी–नीतीश की जोड़ी ने इस बार चुनावी मैदान में ‘डबल सेंचुरी’ का दमदार प्रदर्शन कर दिया है. एनडीए कार्यालयों में जश्न का माहौल बन गया है और समर्थकों में उत्साह चरम पर है.
कांग्रेस का ‘पंजा’ क्यों हुआ कमजोर? महागठबंधन में मायूसी गहराई
इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन ने महागठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 61 सीटों पर लड़कर केवल एक सीट तक सिमट जाना कांग्रेस के लिए करारा झटका साबित हुआ है. आरजेडी जहां अपनी सीटें बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं कांग्रेस का ग्राफ नीचे जाता दिख रहा है.
एनडीए का जलवा- भाजपा बनी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी
इस बार भाजपा का प्रदर्शन ऐतिहासिक माना जा रहा है. पार्टी अकेले 90 सीटों के करीब पहुंच रही है. जेडीयू भी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है और लगभग 80 सीटें लेकर एनडीए को मजबूत आधार दे रही है. कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में एनडीए का दबदबा और मजबूत हो चुका है.
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज-पहला चुनाव, पहली बड़ी नाकामी
बिहार चुनाव में अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ फ्लॉप शो देती दिख रही है. पार्टी का एक भी उम्मीदवार जीत की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहा है. यही नहीं, सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर का एक पुराना इंटरव्यू वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
PK का वायरल वीडियो- “जेडीयू को 25 सीटें मिलीं तो राजनीति छोड़ दूंगा”
इस वायरल वीडियो में प्रशांत किशोर कहते दिखाई दे रहे हैं- “नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे… अगर इस बार जेडीयू को 25 सीटें भी मिल गईं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.” जैसे-जैसे रुझान जेडीयू को 80 के आसपास दिखा रहे हैं, सोशल मीडिया पर यूजर्स PK को घेरते नजर आ रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं- “इन्होंने तो खाता भी नहीं खोला… क्या अब राजनीति से सन्यास लेंगे?” यह वीडियो चुनावी नतीजों के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. जैसे-जैसे जेडीयू की सीटें बढ़ती गईं, PK का वीडियो मीम्स और ट्रोलिंग का केंद्र बन गया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि PK को अपनी रणनीति और दावों की समीक्षा करनी पड़ सकती है.
अक्टूबर 2022 से बिहार का चप्पा-चप्पा नापने वाले प्रशांत किशोर की मेहनत नतीजों में नहीं दिखी. 6,000 किलोमीटर की पदयात्रा, 5,000 गांवों में सभाएं, 1,280 दिन का लगातार मैदान पर काम… सबके बावजूद जनसुराज पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. 1300 प्रोफेशनल्स की टीम और 25 यूनिट्स के साथ किए गए बड़े-बड़े कैंपेन भी बेअसर रहे. पीके ने हेलिकॉप्टर छोड़ सड़क से प्रचार किया, रोज 200 किमी तक सफर किया, 8-10 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे.फिर भी “तीन साल की मेहनत” चुनाव में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई.