'1.5 करोड़ रुपये में DSP का पद...' BPSC री-एग्जाम को लेकर नीतीश सरकार पर ये क्या आरोप लगा रहे PK
BPSC Protest: प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. कुमार ने कहा कि री-एग्जाम सिर्फ 15 हजार कैंडिडेट के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि BPSC से जुड़ा असली मुद्दा "भ्रष्टाचार" है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों की संख्या 3.5 लाख है.;
Prashant Kishor: बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोरआमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. आज अनशन का तीसरा दिन है. छात्रों की मांग है कि एक ही सेंटर पर नहीं बल्कि सभी सेंटर पर री-एग्जाम कराया जाए. किशोर कुमार ने नीतीश सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. शनिवार 4 जनवरी यानी आज 22 केंद्रों पर री-एग्जाम होने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों के समर्थन में गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाने वाले कोचिंग संचालक गुरु रहमान से पुलिस फिर से पूछताछ करेगी. उन्हें शनिवार को पेश होने के लिए नोटिश भी भेजा गया है. उनपर छात्रों को भड़काने का आरोप है.
22 सेंटर पर हो रहे री-एग्जाम
बिहार में आज बीपीएससी 70वीं पीटी के लिए दोबारा परीक्षा कराई जा रही है. पटना के 22 परीक्षा केंद्रों परीक्षा का आयोजित की गई हैं. जिसमें एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एग्जाम होगा. इसके लिए सुबह 9 बजे से एंट्री शुरू हुई. करीब 12 हजार कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. बता दें कि बापू सेंटर पर पहले हुई परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद आयोग ने दोबारा परीक्षा करवाने का फैसला लिया. पूरा एग्जाम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाया जा रहा है.
प्रशांत किशोर का बिहार सरकार पर हमला
प्रशांत किशोर ने कहा कि री-एग्जाम सिर्फ 15 हजार कैंडिडेट के लिए हो रही है. उन्होंने कहा कि BPSC से जुड़ा असली मुद्दा "भ्रष्टाचार" है. उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों की संख्या 3.5 लाख है. मुद्दा यह है कि भ्रष्टाचार के बड़े आरोप हैं और आधी से अधिक सीटें बिक चुकी हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप परीक्षा में कब बैठते हैं - आपको सीट नहीं मिलेगी. डीएसपी का पद 1.5 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है, लोग खुलेआम ऐसा कर रहे हैं . सरकार इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है.
प्रशांत किशोर के अनशन की हो रही चर्चा
गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे हुए हैं. यह अनशन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अनशन के स्थल पर करोड़ों की वैनिटी वैन चर्चा में बनी हुई है. यह वैनिटी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है. जिसमें लग्जरी बेडरूम और वाशरूम तक है. एसी-पंखा और हर जरूरत की चीज मौजूद है.