बिहार में न - न पर सियासत! नीतीश ने BJP को बताया पुराना दोस्त, RJD बोली- बुला कौन रहा?
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कार्यकर्ता दर्शन के तहत मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा, और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी.;
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कार्यकर्ता दर्शन के तहत मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा, और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला.तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह "इधर-उधर" नहीं जाएंगे. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पूरी तरह से "हाईजैक" हो चुके हैं और अब उनके बोलने या न बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
नीतीश कुमार 'हाईजैक' हो चुके हैं; तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी स्थिति अब इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें राजनीतिक बयान देने के लिए भी प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पूरी तरह से "हाईजैक" हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जिनमें से कुछ दिल्ली में और कुछ पटना में हैं, अपने निजी फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. तेजस्वी ने इसे जनता के साथ धोखा करार देते हुए नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए.
तेजस्वी यादव की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि वह एनडीए में ही रहेंगे. दरअसल, हाल ही में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर देकर बिहार की सियासत को गर्मा दिया था.
इस ऑफर के बाद से ही आरजेडी के कई नेताओं ने लगातार बयान दिए, जिससे राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया. हालांकि, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद लालू यादव के ऑफर को ठुकराते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे.
क्या बोले नीतीश कुमार?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'पहले महिलाओं की क्या स्थिति थी? जब से हमने 'जीविका दीदी' योजना शुरू की है - महिलाएं खुश हैं, और जब भी उन्हें मदद की ज़रूरत होती है, उन्हें मदद दी जाती है... मैं गलती से उनके (विपक्ष) साथ चला गया था, लेकिन अब मैं अपने पुराने दोस्तों के साथ हूं. क्या उन्होंने महिलाओं के लिए कोई काम किया? हमने सबके लिए काम किया है - चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, ऊंची जाति हो, पिछड़ा हो, दलित हो या महिलाएं हों. लोगों को यह याद रखना चाहिए.'