BPSC प्रोटेस्ट पर सियासी घमासान, किसने-क्या कहा? देखिए पॉलिटिकल पंच के VIDEO

BPSC Protest: रविवार को गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें कीं. प्रशांत किशोर ने कहा कि वह 2 जनवरी, 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे और छात्रों की मांगें पूरी होने तक लड़ाई जारी रखेंगे.;

BPSC Protest
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 30 Dec 2024 4:47 PM IST

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा पेपर लीक विवाद सोमवार को तेज हो गया, जब राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने कहा कि वह 2 जनवरी, 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे और छात्रों की मांगें पूरी होने तक लड़ाई जारी रखेंगे. ऐसे में तेजस्वी यादव ने भी इस सियासी अखाड़े में कूद गए हैं.

आइए यहां देखते हैं बीपीएससी प्रोटेस्ट से नेताओं के VIDEO

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी नेता ने कहा, 'हम भी चाहते तो एक कॉल पर 5 लाख लोगों की भीड़ बुलाकर गांधी मैदान को भर देते. लेकिन इससे आंदोलन को सफलता नहीं मिलेगी. आज जो कुछ हुआ है ये सब साज़िश है सरकार की.'

BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के संबंध में बिहार के राज्यपाल से मिलने के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'राज्यपाल ने सीधे BPSC अध्यक्ष से बात की. उन्होंने कहा कि वे डीएम, एसपी से भी बात करेंगे ताकि पता लगाया जा सके कि किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाई और एफआईआर दर्ज की. उन्होंने यह भी कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि किस आधार पर 12,000 रुपये में परीक्षा होगी और 4 लाख रुपये में नहीं? उन्होंने कहा कि पूरी जांच होगी.'

प्रशांत किशोर ने कहा, 'हम लाठीचार्ज के खिलाफ अदालत और मानवाधिकार आयोग जाएंगे. अगर पुलिस ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, तो मैं भी पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करूंगा. मैं वर्दी या कुर्ता पायजामा वाले किसी से नहीं डरने वाला हूं.'

BPSC के छात्रों के विरोध पर आरजेडी नेता संजय यादव ने कहा, 'हम शुरू से ही BPSC छात्रों के साथ हैं. लाठीचार्ज हुआ और यहां तक ​​कि डीएम ने छात्रों पर हाथ भी उठाया...उन्होंने जो मांगें की हैं, वे इस देश और राज्य के भविष्य के लिए हैं। सरकार को निस्संदेह उनकी मांगों को सुनना चाहिए.'

Similar News