सिपाही को सस्पेंड की धमकी, फिर पलटू चाचा कहां हैं? होली के दिन गजब के 'टाइट' नजर आए लालू के लाल
होली के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव बाइक से सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने जोर से कहा, 'पलटू चाचा कहां हैं? 'पलटू' हिंदी का एक बोलचाल का शब्द है, जिसका अर्थ पाला बदलने वाला होता है.;
होली के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव बाइक से सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने जोर से कहा, 'पलटू चाचा कहां हैं? 'पलटू' हिंदी का एक बोलचाल का शब्द है, जिसका अर्थ पाला बदलने वाला होता है. विपक्षी दल लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, खासकर तब से जब उन्होंने राजद और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया था.
एक वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव और उनके एक सहयोगी को रंगों में सराबोर स्कूटर पर सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर जाते हुए देखा गया. जैसे ही वे गेट पर पहुंचे, यादव को बार-बार "पलटू चाचा कहां हैं?" कहते हुए सुना गया. उनके समर्थक भी नारे लगाते हुए उनके पीछे चल रहे थे.
एक और वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिस अधिकारी को गाने पर नाचने या निलंबन का सामना करने का निर्देश देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच पुलिस अधिकारी ने उनकी मांग को पूरा किया. पार्टी के होली समारोह में मौजूद एक पुलिसकर्मी की ओर इशारा करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे, उसमें तुम्हें ठुमका लगाना है, नहीं तो सस्पेंड करवा देंगे!'
तेज प्रताप यादव की इस हरकत पर जद(यू), भाजपा और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जद(यू) प्रवक्ता ने इसे 'अस्वीकार्य व्यवहार' बताया, जबकि भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इसे "आरजेडी के सत्ता में आने पर होने वाली अराजकता का ट्रेलर' कहा. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी तेज प्रताप की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि उन्हें किसी अधिकारी को निलंबित करने का अधिकार नहीं है.इसके अलावा, तेज प्रताप यादव ने होली के दौरान "कुर्ता फाड़" परंपरा में भी हिस्सा लिया, जिसमें रंग लगाने के बाद व्यक्ति के कपड़े फाड़े जाते हैं.