NEET छात्रा की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, CBI जांच की सिफारिश, पढ़ें अब तक के UPDATES

पटना में NEET छात्रा की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है. बिहार सरकार ने अब CBI जांच की सिफारिश की है और मामले की पारदर्शी जांच की मांग तेज हो गई है.;

patna neet student death 

(Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 31 Jan 2026 2:05 PM IST

पटना में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध हत्या और यौन उत्पीड़न के मामले ने बिहार में राजनीति और कानून व्यवस्था को हिला कर रख दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी को छात्रा को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के एक निजी गर्ल्स होस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया था. वह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए होस्टल में रह रही थी.

कुछ दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद 11 जनवरी को छात्रा की मौत हो गई. परिवार ने आरोप लगाया कि छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न हुआ और मामले को दबाने की कोशिश की गई. अब इस मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई को जांच सौंपने की सिफारिश की है. चलिए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है.

  • बिहार सरकार ने शनिवार को पटना की NEET छात्रा की संदिग्ध हत्या और यौन उत्पीड़न मामले की जांच CBI को सौंपने की सिफारिश की.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोरेंसिक टेस्ट में सीमेन के निशान मिले, जिससे यौन उत्पीड़न के दावों की पुष्टि हुई.
  • बिहार पुलिस की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है.
  • उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय सरकार से जांच के हस्तांतरण की मांग की है.
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले में कहा कि 'सरकार की नीयत साफ है. हमने ईमानदारी से जांच करने का प्रयास किया. पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं था इसलिए मामले की CBI से जांच कराने का फैसला लिया गया.'
  • परिवार ने राज्य डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. साथ ही, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है. 
  • JD(U) प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की मांग की है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को कड़ी सजा देकर जेल भेजा जाएगा.
  • इस मामले में अब तक हॉस्टल मालिक को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड हो गए हैं. 

Similar News