पटना में दिल दहला देने वाली वारदात! AIIMS कर्मचारी के बच्चों को जिंदा जलाया, बंद कमरे में मिली लाश

पटना के जानीपुर इलाके में AIIMS में कार्यरत एक महिला सुरक्षा गार्ड के दो नाबालिग बच्चों की जली हुई लाशें उनके घर में एक कमरे में मिलीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का आरोप है कि बच्चों की पहले हत्या की गई और फिर उन्हें जलाया गया. पीड़ित पिता लल्लन गुप्ता ने दावा किया कि घटना से पहले कुछ संदिग्ध लोग घर के पास देखे गए थे. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.;

( Image Source:  ANI )

Bihar children burnt alive: बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां दो नाबालिग भाई-बहन अंजलि कुमारी (15) और अंशुल कुमार (10) की जली हुई लाशें उनके घर के एक कमरे में पाई गईं. दोनों शव एक ही कमरे में जलते हुए बिस्तर पर पाए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पटना एम्स में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत मां और चुनाव कार्यालय में काम करने वाले पिता के ये दोनों बच्चे घर में अकेले थे. मां ने बच्चों की जली हुई लाशें देख कर तुरंत पिता को सूचना दी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए.

फुलवारी शरीफ के डीएसपी (द्वितीय) दीपक कुमार ने बताया, "दोनों बच्चों की जलने से मौत हो गई... बच्चों के पिता चुनाव आयोग में कार्यरत हैं... हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं."

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मृत बच्चों के परिजन इस घटना को दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बता रहे हैं. पिता लल्लन गुप्ता ने बताया कि घटना से पहले 2-3 संदिग्ध लोग घर के पास देखे गए थे. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह आग दुर्घटनावश लगी होती, तो बच्चे जान बचाने की कोशिश जरूर करते, लेकिन कमरे का दरवाज़ा बंद मिला और भीतर से किसी भागने की कोशिश के कोई संकेत नहीं मिले.

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच सभी पहलुओं से शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के एंगल को प्रमुखता से लिया गया है और तकनीकी साक्ष्य व फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.

 

Similar News