'थाने के साहब' ASI बिना वर्दी के सुलझाने गए मामला तो भीड़ ने पीटा, 5 गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी

बिहार की राजधानी पटना से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ASI की पीटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ASI के साथ बीच सड़क पर बहस हुई और पीटाई की गई. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनपर सख्त कार्यवाई की जाएगी.;

( Image Source:  Social Media )

पटना से एक ASI के पिटने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि ASI को बीच सड़क पर पीटा गया है और इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ASI के साथ बीच सड़क पर बहस हुई और पीटाई की गई. इस वायरल वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक ASI किसी मामले को सुलझाने के लिए वहां गए थे, लेकिन वहां पर कुछ लोगों ने उनकी ही पीटाई कर दी.

क्या है मामला?

रामकृष्णा नगर थाना इलाके में दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसके चलते दोनों में लड़ाई होने लगी. तभी स्थानिय थाने के ASI अरुण यादव सिविल ड्रेस में मामले को कंट्रोल करने पहुंचे, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें ही पीट दिया. बताया जा रहा है कि ASI सीविल ड्रेस में गए थे, भीड़ में लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और उनकी भी पीटाई हो गई.

5 लोग गिरफ्तार

पटना में हुई इस घटना के बाद रामकृष्णा नगर थाना के अध्यक्ष अवध किशोर ने मीडिया से बात की और कहा कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा ASI के साथ मारपीट करने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी.

पटना का मामला

पटना से हाल ही में एक खबर आई थी जहां पर एक ASI अजीत सिंह कुशवाहा ने आत्महत्या कर ली है. उसने खुद को गोली मार अपन जान दे दी. मीडिया के मुताबिक वह आरा का रहने वाला है. हादसे की जानकारी मिलते ही वहां पर एफएसएल की टीम पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जहां पर अजीत रहता था, वहीं नीचे और भी तमाम पुलिस वाले रहते थे. इस हादसे से हर कोई दंग रह गया है. हर कोई इस सोच में डूबा हुआ है कि आखिर अजीत ऐसी कौन सी दिक्कत से जूझ रहा था कि उसने यह कदम उठाया.

Similar News