आर्थिक तंगी के आगे लाचार माता-पिता! बिहार में 4 साल की बच्ची का 40 हजार में किया सौदा

भुवनेश्वर से एक घिनौनी घटना सामने आई है, जहां पर एक मां-बाप ने अपनी चार साल की बेटी को बेच दिया. यह घटना ओडिशा में बच्चों के तस्करी और मानव तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मासूम को बचा लिया, लेकिन इस मामले में कई और सवाल भी खड़े हो रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 28 Nov 2024 9:19 AM IST

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चार साल की मासूम बच्ची को उसके माता-पिता ने आर्थिक तंगी के चलते ₹40,000 में बेच दिया. इस घिनौनी घटना का खुलासा बडागडा पुलिस द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्ची को सुरक्षित बचाया और मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बडागडा पुलिस स्टेशन की प्रभारी तृप्ति रंजन नायक ने बताया कि बच्ची को बिहार के रहने वाले एक दंपत्ति ने बेच दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, ये दंपत्ति आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे और अपने चार साल के बच्चे को पिपिली के एक निःसंतान दंपत्ति को ₹40,000 में बेचने का फैसला लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बडागडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बच्ची को पिपिली इलाके के एक गांव से बचाया.

छह लोग गिरफ्तार, जांच जारी

बच्ची के माता-पिता ने अपनी बेटी को बेचने की बात कबूल की है, और इसके अलावा दो बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने इस अवैध लेन-देन में मदद की थी. बडागडा पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, और इस मामले में अब तक कुल छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सामने आने के बाद वे पूरी तरह से मामले की गहन जांच कर रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधिकारी तृप्ति रंजन नायक ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "हमें आज सुबह सार्थक महादिक से सूचना मिली कि बिहार के एक दंपत्ति ने अपनी चार साल की बेटी को बेच दिया है. इसके बाद हमने तुरंत कार्रवाई की और बच्ची को पिपिली क्षेत्र के एक गांव से छुड़ाया." पुलिस अब इस पूरे मामले के पीछे के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

यह घटना ओडिशा में बच्चों के तस्करी और मानव तस्करी के बढ़ते मामलों को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस मासूम को बचा लिया.

Similar News