'आज रात नहीं ठोकना है, गांजा मत फूंकिए; अगर फूंकना ही है तो...', अब ये क्या ज्ञान दे रहे हैं PK? VIDEO
Prashant Kishor New Video: जनसुराज अभियान के अगुआ प्रशांत किशोर एक बार फिर अपने तीखे तेवर और चुटीले अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बड़ी रैली से पहले, प्रशांत किशोर का एक दिलचस्प बयान सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि बात वायरल मीम तक बन गई.;
Prashant Kishor New Video: जनसुराज अभियान के अगुआ प्रशांत किशोर एक बार फिर अपने तीखे तेवर और चुटीले अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाली बड़ी रैली से पहले, प्रशांत किशोर का एक दिलचस्प बयान सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कुछ ऐसा बोल गए कि बात वायरल मीम तक बन गई.
वीडियो में किशोर मुस्कुराते हुए कहते हैं- 'शरीर और दिमाग दुरुस्त रखिए, 11 तारीख को रैली है. गांजा-वांजा फूंकने का शौक है तो रैली के बाद फूंकिएगा, पहले नहीं. रात को गांव में बैठकर सेशन मत शुरू कर दीजिएगा.' उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में तंज कसते हुए जोड़ा 'चाचा नीतीश का राज है, दारू बंद है, अब लिट्टी-चोखा खाने के बाद गांजा का नया सेशन मत शुरू कर देना.'
इस बयान ने जहां सोशल मीडिया पर मनोरंजन का मसाला दे दिया है, वहीं सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है. लेकिन बात सिर्फ चुटकुले तक नहीं रुकी. प्रशांत किशोर ने अपने भाषण में साफ कहा कि बिहार में अगले छह महीनों में चुनाव की पूरी संभावना है और जनता बदलाव चाहती है.
उन्होंने भाजपा की विचारधारा को स्पष्ट बताया लेकिन नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों तक मुस्लिम समुदाय के भरोसे को तोड़ा है. लालू यादव और उनके परिवार पर भी तीखा हमला करते हुए किशोर बोले- 'बिहार की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली. बातों से नहीं, अब एक्शन से बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को सिर्फ नारों और वादों से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों से आज़ादी दिलाने की ज़रूरत है – और यही जनसुराज का लक्ष्य है.