गोपालगंज से नीतीश कुमार का बड़ा एलान, 1585 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, अब सबके खाते में खुशियों का बोनस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज से 1585 करोड़ रुपये की 185 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें सड़क, बाईपास, औद्योगिक क्षेत्र और मंदिर विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. सीएम ने जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और लाभुकों से संवाद करते हुए फ्री बिजली, पेंशन वृद्धि और मानदेय बढ़ोतरी जैसी राहतों का भी एलान किया. लोगों ने इन फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम का आभार जताया और कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.;

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालगंज जिले के सबेया एयरफील्ड से एक ही मंच पर विकास की झड़ी लगा दी. उन्होंने रिमोट के जरिए 1585.59 करोड़ रुपये की लागत वाली 185 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 124 योजनाओं का शिलान्यास और 61 योजनाओं का उद्घाटन शामिल रहा.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने न सिर्फ योजनाओं की सौगात दी, बल्कि जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और अन्य लाभुकों से संवाद भी किया. लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मानदेय और पेंशन में बढ़ोतरी से उनकी जिंदगी आसान हुई है और आत्मनिर्भरता का नया रास्ता खुला है.

1585 करोड़ की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने कुल 185 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण किया, जिनमें 1295.85 करोड़ रुपये की 124 योजनाओं का शिलान्यास और 289.74 करोड़ रुपये की 61 योजनाओं का उद्घाटन शामिल रहा.

  • मीरगंज बाईपास पर 131.38 करोड़ रुपये से रेल ऊपरी पुल-सह-सड़क निर्माण.
  • थावे मंदिर संपर्क मार्ग और आंतरिक पथ पर 30.75 करोड़ का उन्नयन कार्य.
  • गोपालगंज बाईपास पथ पर 126.54 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण.
  • कटैया औद्योगिक क्षेत्र बाईपास हेतु 90.34 करोड़ का प्रोजेक्ट.

लाभुकों ने जताया आभार

कार्यक्रम में शामिल पेंशनधारियों और जीविका दीदियों ने नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से उनकी जिंदगी में सुधार हुआ है.

  • वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये.
  • किसान सलाहकार का मानदेय 13 हजार से बढ़ाकर 21 हजार.
  • रसोइयों का मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 रुपये.
  • गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 से बढ़ाकर 1121 रुपये.
  • कलाकारों को 3000 रुपये पेंशन
  • जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का मार्जिन मनी 90 से बढ़ाकर 137 रुपये प्रति क्विंटल

महिलाओं और जीविका दीदियों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा, '2005 में जब हमारी सरकार बनी, तभी से हमने स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने का काम शुरू किया. आज ये महिलाएं जीविका दीदियां कहलाती हैं और आत्मनिर्भरता का प्रतीक हैं.' उन्होंने महिला रोजगार योजना और आत्मनिर्भरता के प्रयासों को रेखांकित किया. लाभुकों ने पेंशन राशि तीन गुनी करने, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7000 से 9000 रुपये करने और स्वच्छता पर्यवेक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इन फैसलों से उनके जीवनस्तर में बड़ा बदलाव आया है.

शराबबंदी और सामाजिक शांति

नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार में पूर्ण मद्यनिषेध से समाज में शांति का माहौल बना है. वहीं, सामुदायिक विवाह मंडप योजना को गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत बताया. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा, “आप सभी अच्छा काम कर रही हैं. आपके सहयोग और सरकार की कोशिशों से बिहार नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.' इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, जदयू नेता संजय कुमार झा, सांसद आलोक कुमार सुमन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

Similar News