बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान किसने फेंके पत्थर? जमकर हुआ बवाल, SHO समेत 24 घायल
मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. इस हिंसा की चपेट में राजेपुर थाना के थाना प्रभारी (SHO) राधे श्याम समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए.;
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं. इस हिंसा की चपेट में राजेपुर थाना के थाना प्रभारी (SHO) राधे श्याम समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
क्या हुआ था मीनापुर गांव में?
गुरुवार को मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. उसी दौरान दो समुदायों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक टकराव में बदल गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं, वहीं कुछ वाहनों में आगजनी की भी खबरें आई हैं.
पुलिस मध्यस्थता करने पहुंची, लेकिन खुद बन गई निशाना
पुलिस के अनुसार, राजेपुर थाने के एसएचओ राधे श्याम और अन्य पुलिसकर्मी विवाद सुलझाने व स्थिति शांत कराने के लिए गांव पहुंचे थे. लेकिन वहां पहुंचते ही उपद्रवियों ने उन्हें भी निशाना बनाते हुए पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इससे SHO घायल हो गए, जबकि एक सब-इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आईं.
SSP और SP ने संभाली कमान
घटना की जानकारी मिलते ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार और ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और हालात पर नियंत्रण के लिए निर्देश दिए. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन ने कहा- हालात नियंत्रण में
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया, “एक जुलूस निकाला जा रहा था, उसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने छतों से पत्थरबाजी शुरू कर दी। SHO को प्राथमिक उपचार दिया गया है और अन्य घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.