सर... बेड मिल जाता तो बच्ची जिंदा होती, BJP मंत्री ने रेप पीड़िता के परिजन को दिया धक्का फिर बोले- खाओ बेटा कसम'
'मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर इलाज के दौरान मौत ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. इस बीच, पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सामने आने के बाद मामला और गर्मा गया है.;
Muzaffarpur rape case on Bihar minister Viral Video: 'मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में नाबालिग बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और फिर इलाज के दौरान मौत ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. इस बीच, पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का एक वीडियो सामने आने के बाद मामला और गर्मा गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पीड़ित परिजन folded hands के साथ उपमुख्यमंत्री से कहते हैं – “सर, अगर समय पर अस्पताल में बेड मिल गया होता तो हमारी बेटी आज जिंदा होती…” - तभी पास खड़े मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता गुस्से में आ जाते हैं और परिजन को धक्का देते हुए कहते हैं, “बेटा, कसम खाओ तो!”
तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, बलात्कार पीड़िता के परिजनों को बीजेपी मंत्री ने धक्का मारा! PMCH बलात्कार पीड़िता के घर पहुचें उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा के साथ स्थानीय विधायक सह मंत्री श्री केदार गुप्ता से जब पीड़ित परिजनों ने प्रशासन की लापरवाही और संस्थागत हत्या के बारे में सवाल पूछना शुरू किया तो मंत्री केदार गुप्ता उन्हें धक्का मारने लगे और बेटा की क़सम खिलाने लगे. यह कुकृत्य नीतीश सरकार और उनके भाजपाई मंत्रियों की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। बिहार में अराजक स्थिति है। मंत्री से लेकर अधिकारी संवेदनहीन हो चुके है.