मिलिए Manoj Bharti से: IITian, पूर्व राजनयिक और अब 'जन सुराज' के अध्यक्ष, विमान हाईजैक से है कनेक्शन

Meet Manoj Bharti: प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि IITian मनोज भारती पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे. भारती का जन्म मधुबनी में हुआ था. उन्होंने जमुई और फिर आईआईटी-कानपुर से पढ़ाई की. प्रशांत किशोर ने उन पर भरोसा जताया है, ताकि उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में एक नई कहानी लिख सके. राजनीतिक रूप से बिहार भले ही आगे हो लेकिन राजनीति से आज तक बिहार का भला कम ही हो पाया है.;

Executive Chairman of Jan Suraj: Manoj Bharti(Image Source:  Image Credit- Social Media )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Oct 2024 10:34 PM IST

Meet Manoj Bharti: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) यानी PK ने अपने संगठन जन सुराज को राजनीति पार्टी में बदलने के साथ ही कार्यवाहक अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी है. मनोज भारती को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन अगर आप ये समझ रहे हैं कि मनोज कहीं से भी उठकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं. मनोज अपने जीवन में पढ़ाई से लेकर करियर तक में शानदार पारी खेल चुके हैं. मनोज का जन्म मधुबनी में हुआ था. उन्होंने जमुई और फिर आईआईटी-कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

मनोज ने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है. वे भारतीय विदेश सेवा में भी काम कर चुके हैं. 1988 में वे यूपीएससी के लिए भी क्वालीफाई हुए और भारतीय विदेश सेवा की नौकरी की. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन, बेलारूस, तिमोर-लेस्ते और इंडोनेशिया में भारत के राजदूत के तौर पर शानदार काम किया है. तिमोर-लेस्ते में राजदूत नियुक्त होने से पहले भारती विदेश मंत्रालय में सचिव-प्रशासन के पद पर कार्यरत थे. वे सितंबर 2015 से अक्टूबर 2018 तक यूक्रेन में भारत के राजदूत रह चुके हैं. आईसी 814 विमान जब हाईजैक हुआ था, तब मनोज भारती काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में तैनात थे.

मार्च तक जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष

भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी मनोज भारती मार्च तक जन सुराज के अध्यक्ष के पद पर रहेंगे, जब विधानसभा चुनाव होंगे. पार्टी की शुरुआत पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में हुई, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजनयिक से राजनेता बने पवन वर्मा और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन शामिल थे.

प्रशांत किशोर की घोषणाएं

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए शराबबंदी को हटाने से लेकर पलायन को रोकने के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि पार्टी के नए झंडे में महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें होंगी, जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि वह 2025 के विधानसभा चुनावों का इंतजार नहीं करेंगे और इस साल नवंबर में ही विपक्ष को शांत कर देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी. 

Similar News