लालू का लाडला या लव-गुरु! अनुष्का-ऐश्वर्या विवाद पर बीजेपी ने उठाए तेज प्रताप के चाल-चरित्र पर सवाल

लालू प्रसाद यादव के लाड़ले और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह कोई राजनीतिक बयानबाज़ी नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी की एक वायरल पोस्ट है, जिसने बिहार की राजनीति में एक बार फिर भावनाओं और बवालों की आंधी खड़ी कर दी है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 May 2025 2:56 PM IST

बिहार की सियासत में जहां मुद्दे खत्म होते हैं, वहां लालू परिवार के लाड़ले तेजप्रताप यादव नया एंगल दे देते हैं. इस बार न बयानबाज़ी, न कोई जलेबी-सी राजनैतिक उलझन, बल्कि सीधा दिल का मामला है, जो सोशल मीडिया पर बवाल बन गया. बीते दिन तेजप्रताप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक रोमांटिक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक हसीना के साथ उनकी बेहद पर्सनल तस्वीरें थीं. कुछ ही देर में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक इंटरनेट पर 'तेज प्रताप यादव का लव एंगल' आग की तरह फैल चुका था.

बीते दिनों तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक लड़की के साथ कुछ बेहद निजी तस्वीरें साझा कीं, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस लड़की का नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है. पोस्ट के वायरल होते ही बिहार में हड़कंप मच गया. तेजप्रताप ने सफाई दी कि उनकी प्रोफाइल हैक हो गई थी और ये तस्वीरें AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से बनाई गई हैं, ताकि उनके परिवार को बदनाम किया जा सके.

लेकिन तेजप्रताप की इस 'AI वाली थ्योरी' पर बीजेपी नेता निखिल आनंद ने जमकर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा - तेजप्रताप भाई! पहले ऐश्वर्या राय को मूर्ख बनाया, अब अनुष्का यादव को बना रहे हो. सच बोलने का साहस रखो, झूठ से दूसरों को मत बरगलाओ.'

निखिल आनंद ने तेजप्रताप को याद दिलाया कि अगर 2012-13 से अनुष्का से प्यार था, तो फिर 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी क्यों की गई? उन्होंने इसे लालू परिवार का दोहरा चेहरा बताते हुए कहा कि तेजप्रताप को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और ऐश्वर्या राय को मुआवज़ा मिलना चाहिए.

उन्होंने तीखे लहज़े में लिखा कि 'अगर अनुष्का से शादी करना चाहते हो तो करो, लेकिन ऐश्वर्या जैसी कहानी फिर से मत दोहराना. पहले पुराने मामले को कानूनी और सामाजिक रूप से निपटाओ. दूसरी लड़की के साथ वही ‘लफंगई’ मत करना. बीजेपी नेता ने इस मामले पर चंद्रिका राय और लालू यादव से सार्वजनिक प्रतिक्रिया की भी मांग की और कहा कि समाज में बेटी की शादी 'यज्ञ' के समान होती है - इसे मज़ाक न बनाया जाए.

Similar News