'हम काले लड़कों के देवता को एक देवी उठा कर ले गई' स्टूडेंट्स के सवाल पर Khan Sir ने कहा- हम बदलने वाले नहीं... | VIDEO
Khan Sir Viral Video: एक वीडियो में लड़के ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम काले लड़कों के देवता को एक देवी उठा कर ले गई. इसके जवाब में सर ने कहा, तुमलोग पढ़ाई करो. हम बदलने वाले नहीं हैं. थोड़ा सा भी बदलाव नहीं होगा. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.;
Khan Sir Viral Video: बिहार के फेमस टीचर खान सर (Khan Sir) ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शादी कर ली थी. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी शादी की जानकारी स्टूडेंट्स को देते नजर आए. फिर 2 जून को पटना में एक शानदार रिस्पेशन का आयोजन किया. जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए. कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए.
खान सर का एक और वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें वह काले लड़कों यानी को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. दरअसल लड़कों ने खान सर ने कुछ ऐसा पूछा, जिसका जवाब वह बड़े मजाकिया अंदाज में देते नजर आए. उन्होंने यह भी कहा कि वह जैसे हैं वैसे ही रहेंगे बदलने वाले नहीं हैं.
खान सर का वीडियो
खान सर की पत्नी के बारे में जानने के लिए हर कोई बैचेन है. खासकर उनके स्टूडेंट्स वो जानना चाहते हैं कि उनके सर की वाइफ कैसी हैं और कौन हैं. एक वीडियो में लड़के ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम काले लड़कों के देवता को एक देवी उठा कर ले गई. इसके जवाब में सर ने कहा, तुमलोग पढ़ाई करो. हम बदलने वाले नहीं हैं. थोड़ा सा भी बदलाव नहीं होगा.
कौन हैं A.S खान हैशटैग वायरल
खान सर की शादी का खुलासा होते ही, सोशल मीडिया पर अलग ही ट्रेंड देखने को मिला. सब जानना चाहते हैं कि वह लड़की कौन है, जिनसे खान सर ने शादी की. सोशल मीडिया पर खान सर की वाइफ कौन है सर्च होने लगा. बता दें कि उनकी पत्नी का नाम A.S खान हैं, जो बिहार से ही हैं. लोग सर्च करने लगे Who IS A.S Khan? ऐसे ही कई हैशटैग सर्चिंग में आ गए.
खान सर की पत्नी की फोटो
2 जून को खान सर की रिसेप्शन पार्टी की वीडियो और फोटो में सामन आई. जिसमें उनकी पत्नी लाल रंग के कढ़ाई वाले लहंगे में नजर आईं. उन्होंने सिंपल लुक कैरी किया था, जिसमें बहुत प्यारी लग रही थीं. हालांकि पूरे फंक्शन के दौरान उन्होंने अपना चेहरा घूंघट से ढका रखा. लेकिन लाख छिपाने के बाद भी उनकी थोड़ी सी झलक कैमरे में कैद हो गई. फिर क्या था इंटरनेट पर फोटो वायरल हुई और लोग अपना रिएक्शन देने लगे. सभी ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया.