जन सुराज जारी करेगी पहली लिस्ट, भोजपुरी स्टार रितेश पांडे करगहर और कुम्हरार से फेमस टीचर केसी सिन्हा लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज जल्द पहली लिस्ट जारी करने वाली है. इस लिस्ट में भोजपुरी गायक रितेश पांडे का नाम भी है, बताया जा रहा है कि वह करगहर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा फेमस टीचर केसी सिन्हा कुम्हरार से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. पीके खुद इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि रणनीतिक भूमिका में रहेंगे.;

( Image Source:  Facebook/RiteshPandeyOfficial )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Oct 2025 2:22 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज जल्द अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम भोजपुरी गायक रितेश पांडे का है, जिन्हें पार्टी रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. दिलचस्प बात यह है कि यही वह सीट थी, जहां से खुद पीके के चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही थीं.

भोजपुरी सिनेमा और गायकी में पहचान बनाने वाले रितेश पांडे अब राजनीति के मैदान में उतरने जा रहे हैं. करगहर सीट से टिकट देकर जन सुराज स्पष्ट संदेश दे सकती है. इसका मकसद है कि पार्टी युवाओं और लोकप्रिय चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है. यह सीट पहले से ही चर्चा में थी क्योंकि यहां से पीके के चुनाव लड़ने की अटकलें जोरों पर थीं.

भोरे से प्रीति किन्नर को मिला टिकट

जन सुराज की पहली संभावित लिस्ट में एक और बड़ा नाम प्रीति किन्नर का है. उन्हें गोपालगंज जिले की भोरे सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. यह फैसला पार्टी के सामाजिक समावेश और विविधता के संदेश को और मजबूत कर सकता है. यह बिहार की राजनीति में यह कदम एक बड़ा प्रतीकात्मक संदेश माना जा सकता है.

पहली लिस्ट में कुल 9 उम्मीदवार

पहली संभावित लिस्ट में करगहर से रितेश पांडे, भोरे से प्रीति किन्नर के अलावा, दरभंगा सदर से आरके मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जेपी सिंह, और इमामगंज से अजीत राम को टिकट दिया जा सकता है. इसके अलावा कुम्हरार विधानसभा सीट से मशहूर गणितज्ञ केसी सिन्हा, गया जिले की शेरघाटी सीट से पवन किशोर, और सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से वाई.वी. गिरि को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. जन सुराज का यह चयन क्षेत्रीय विविधता और जातीय संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है.

पीके खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव

पहली लिस्ट जारी होने से पहले यह भी साफ हो गया कि प्रशांत किशोर खुद बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार, पीके अब केवल रणनीतिक और निर्णय लेने की भूमिका में रहेंगे. उन्होंने पहले कहा था कि अगर पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन फिलहाल वे संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं.

243 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. पार्टी ने कई महीनों से राज्यभर में ‘जन संवाद यात्रा’ और गांव-गांव जाकर फीडबैक जुटाने का अभियान चलाया था. अब इन रिपोर्टों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है.

करगहर सीट बनी सियासी हॉटस्पॉट

करगहर विधानसभा सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक तरफ रितेश पांडे जैसे लोकप्रिय चेहरे की एंट्री, दूसरी तरफ पीके के न उतरने से बने समीकरण दोनों ने इस सीट को राजनीतिक रूप से हॉट बना दिया है. स्थानीय स्तर पर यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

जन सुराज का फोकस ‘नई राजनीति’ पर

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज खुद को पारंपरिक राजनीति से अलग बताती रही है. पार्टी का दावा है कि उसका फोकस जाति या धर्म नहीं, बल्कि स्थानीय मुद्दों, रोजगार और शिक्षा पर होगा. पहली लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने एक बार फिर यही संदेश दिया कि बिहार की राजनीति में वह “नए दौर” की शुरुआत करना चाहती है.

Similar News