अमेरिका जाकर पीके ने बिहार को क्यों कहा 'फेल स्टेट'? सूडान से की तुलना
2 अक्टूबर को बड़े जोर-शोर से शुरू की गई जन सुराज पार्टी हाल ही में हुए बिहार विधानसभा उपचुनावों में कोई खास असर नहीं दिखा पाई. जन सुराज पार्टी को इमामगंज में 37,000, बेलागंज 17000, रामगढ़ में 6500, तरारी में 5600 वोट मिले. एनडीए ने उपचुनावों में सभी चार सीटों पर जीत हासिल की.;
/jansuraajonlineजन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अमेरिका में बिहारी प्रवासियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार सच में एक असफल राज्य है. यह गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए जबरदस्त प्रयासों की आवश्यकता है.
प्रशांत किशोर ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह शराब पर प्रतिबंध हटा देंगे और राजस्व का उपयोग स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए करेंगे.
2 अक्टूबर को बड़े जोर-शोर से शुरू की गई जन सुराज पार्टी हाल ही में हुए बिहार विधानसभा उपचुनावों में कोई खास असर नहीं दिखा पाई. जन सुराज पार्टी को इमामगंज में 37,000, बेलागंज 17000, रामगढ़ में 6500, तरारी में 5600 वोट मिले. एनडीए ने उपचुनावों में सभी चार सीटों पर जीत हासिल की.
जनसंख्या में जापान को पीछे छोड़ दिया
पीके ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि यह (बिहार) एक ऐसा राज्य है जो गहरे संकट में है. अगर बिहार एक देश होता तो यह दुनिया में जनसंख्या के मामले में 11वां सबसे बड़ा देश होता. हमने पॉपुलेशन के मामले में जापान को पीछे छोड़ दिया है. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह समाज बिहार की स्थिति सुधारने को लेकर 'निराश' हो गया है. लेकिन सब कुछ खत्म नहीं हुआ है.
बिहार में भी है सूडान जैसी स्थिति
जन सूरज के संस्थापक ने कहा कि फेल राज्यों की खासियत यहां की आबादी में दिखाई देती है. उदाहरण के लिए देखा जाए तो कभी-कभी हम सोचते हैं कि सूडान में लोग 20 साल से गृहयुद्ध क्यों लड़ रहे हैं. क्योंकि जब आप उस विफल राज्य में होते हैं, तो लोगों को इस बात की चिंता नहीं होती कि हमारे बच्चे सूडान में कैसे पढ़ेंगे. उन्हें इस बात की चिंता होती है कि किसे गोली मारनी है और कहां पकड़ना है. यही स्थिति बिहार में भी है और हमें इसे लेकर सचेत रहना चाहिए. उन्होंने बिहारी समुदाय से कहा कि उन्हें डराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें जमीनी हकीकत और आगे की लंबी राह के बारे में जागरूक कर रहे हैं.
2025 में बनेगी हमारी सरकार
2025 में जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव जीतेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है. जहां तक मेरा चुनावी समझ है, मैं देख रहा हूं कि जीत हमारी होगी. पिछले ढाई सालों से हम जो कर रहे हैं, उसके कारण कुछ उम्मीदें जरूर हैं. लेकिन इसे ठोस चुनावी नतीजे और आगे चलकर शासन के नतीजे में बदलने में समय लगेगा. जो भी कोई इसका हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 5-6 साल के लिए डेडिकेटेड होना होगा.
सरकार बनते ही हटाएंगे शराबबंदी
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जन सुराज पार्टी सत्ता में आती है तो वह शराब प्रतिबंध हटा देंगे और उससे मिलने वाले राजस्व को स्कूली शिक्षा के सुधार में खर्च करेंगे. उन्होंने अमेरिका में रह रहे बिहारी समुदाय के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने मित्रों और रिश्तेदारों से जन सुराज अभियान का समर्थन करने और इसके लिए वोट देने का आग्रह करें.