दूसरे राज्य में नौकरी करना सही या गलत? बिहारियों के अपमान पर मचा सियासी संग्राम
बंगाल के सिलिगुड़ी में बिहार के दो युवकों की मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें दो युवक बंगाल में SSC की परीक्षा देने के लिए गए थे जिसके बाद बिहारी युवकों के साथ मारपीट के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है हालांकि आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया तो आइए इस खबर में जानते हैं किसने क्या कहा है?;
Bihar Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बंगाल से लेकर बिहार तक बवाल मचा हुआ है. ये वीडियो SSC की परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल से आए दो छात्रों की कथित पिटाई का है. मामले में सियासत की एंट्री लेते ही पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब ममता सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आइए इस खबर में जानते हैं अब तक क्या हुआ.
वायरल वीडियो की बात करें तो उसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार से एक शख्स वीडियो बना रहा है तो एक दोनों छात्रों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है. छात्र एक ही कमरे में थे तभी बांग्ला पक्खों नाम के कट्टरपंथी संगठन के लोग वहां पहुंचे और छात्रों को धमकाने लगे. आरोपियों ने छात्रों से कहा कि बिहारी होकर भी तुम लोग एक ही कमरे में नौकरी करने क्यों आए हो? इस दौरान उन लोगों के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की. इस घटना के बाद उसमें से एक शख्स ने वीडियो बना लिया और फिर वायरल कर दिया जिसके बाद इस वीडियो ने सोशल मीडिया ट्रोल पकड़ लिया और सियासत में एंट्री ले ली और फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया.
क्या बोली BJP?
पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा 'जो लोग हर समय संविधान की बात करते हैं उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब बिहारवासी बंगाल जाते हैं तो उन्हें क्यों पीटा जा रहा है? क्या वहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है. 'क्या बंगाल में संविधान लागू नहीं है?...बंगाल जाकर ममता बनर्जी के साथ चुनाव प्रचार करने वाले तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की सरकार क्या कर रही है. पश्चिम बंगाल यूपी-बिहार के लोगों को क्या कहता है? 'बाहरी' यह एक संविधान वाला देश है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, पश्चिम बंगाल में भारतीय गठबंधन का एक हिस्सा संविधान की बात करता है और फिर वे भारतीयों को हराएंगे, लेकिन रोहिंग्या को नहीं घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.'
गिरिराज सिंह ने ममता सरकार पर उठाया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए लाल कालीन बिछाया जा रहा है, जबकि बिहार के बच्चों के साथ मारपीट हो रही है? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं हैं? क्या ममता सरकार सिर्फ बलात्कारियों की रक्षा का ठेका ले चुकी है?' उन्होंने अपनी पोस्ट में बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी को भी टैग किया.
एक वीडियो में देखा गया कि दो युवक एक कमरे में सो रहे हैं, तभी एक व्यक्ति वहां पहुंचकर दस्तावेज़ मांगता है और खुद को आईबी अधिकारी बताता है. इसके बाद वह अभद्रता करता है और मारपीट करता है.जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी सिलीगुड़ी की घटना पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वहां कोई सरकार और कानून नहीं है, केवल अराजकता का माहौल है.