बम-बारूद लेकर पहुंचा था मनीष कश्यप, डॉक्टरों ने किया 'सर्जिकल स्ट्राइक'! पूर्व DGP बोले- परमवीर चक्र दो
हाल ही में मनीष कश्यप की बिहार के PMCH अस्पताल में डॉक्टरों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद यूट्यूबर बुरी तरह घायल हो गए. अब इस मामले में बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने डॉक्टर्स को देश का रक्षक बताते हुए उन्हें परमवीर चक्र देने की मांग की है.;
यूट्यूबर मनीष कश्यप जो एक मरीज को देखने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) गए थे. वहां उनकी डॉक्टरों से बहस हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि डॉक्टरों ने मिलकर मनीष की पिटाई कर दी. अब मनीष अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस पर बिहार के एक्स डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने फेसबुक पर इस मामले में एक ऐसा पोस्ट किया जहां उन्होंने डॉक्टर्स को परमवीर चक्र देने की मांग की है.
PMCH को उड़ाना चाहते थे मनीष
गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने पोस्ट में लिखा कि मनीष कश्यप को पाकिस्तानी सेना के जनरल मौलाना मुनीर ने भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए भेजा था. उनके पास बम, गोला-बारूद, मिसाइल और एटम बम भी था और मिशन PMCH को उड़ाना था. लेकिन तभी, अस्पताल के देशभक्त डॉक्टरों को इस साजिश का पता चल गया और उन्होंने बिना किसी डर के अपनी जान जोखिम में डालते हुए मनीष कश्यप को घायल कर दिया. उन्होंने उनकी जान नहीं ली, क्योंकि वे हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं.
बम और मिसाइलें हुई बरामद
पांडेय का व्यंग्य यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने अपने साहस से PMCH में मौजूद सैकड़ों मरीजों और डॉक्टरों की जान बचा ली. उन्होंने यह भी लिखा कि मनीष कश्यप के पास से AK-47, बम और मिसाइलें बरामद की गई हैं और अब डॉक्टर एटम बम की तलाश कर रहे हैं.
सरकार डॉक्टर्स को दे परमवीर चक्र
अपने पोस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय ने भारत सरकार से अपील की कि इन वीर डॉक्टरों को जीते जी परमवीर चक्र दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे राष्ट्रभक्त, पराक्रमी और ओजस्वी डॉक्टरों पर गर्व है, जिन्होंने बिहार ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने यह भी चिंता जताई कि अभी तक किसी भी डॉक्टर संगठन ने इन वीरों को सम्मानित नहीं किया है, जो उनके मनोबल के लिए खतरा है. जब तक भारत मां के ऐसे सपूत हमारे बीच हैं, तब तक देश की आन, बान और शान को कोई खतरा नहीं.