'24 घंटे में बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को कर दूंगा साफ', बाबा सिद्दिकी की हत्या पर फूटा पप्पू यादव का गुस्सा

बाबा सिद्दिकी की मौत पर बिहार से पप्पू यादव ने गुस्सा जताते हुए बिश्नोई गैंग को खुला चैलेंज दे डाला है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर अनुमति दे तो 24 घंटे में बिश्नोई और उसके पूरे गैंग का सूपड़ा साफ कर देंगे. उन्होंने कहा जेल में बैठा आरोपी खुल्लेआम धमकी दे रहा है, लेकिन सब मूक दर्शक बने देख रहे हैं.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 14 Oct 2024 10:51 AM IST

पूर्नियाः NCP नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. सियासी गलियारों में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है. जिसे लेकर राजनीतिक पारा हाई हो चुका है. इसी कड़ी में बिहार पूर्निया से पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

उन्होंने निशाना साधते हुए यह भी दावा किया लॉरेंस बिश्नोई एक छोटा अपराधी है. 'यदि कानून इजाजत दे देता है तो महज 24 घंटे के भीतर ही उसे और उसके पूरे गिरोह का सफाया सरकार कर सकती है.' इस हत्या मामले पर पप्पू यादव ने अपना गुस्सा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने इससे पहले दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की थी. इसके बाद राष्ट्रीय करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी की भी हत्या की और अब बाबा सिद्दिकी को भी मौत के घाट उतारा है.

जेल में रहकर कर रहा जुर्म

उन्होंने कहा कि यह सभी हत्याएं लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर कर रहा है. लेकिन इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी केवल मूक दर्शक ही बने हुए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आपको बता दें कि पप्पू यादव ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट साझा किया है.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया. अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोईजैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.

बेटे के कार्यालय के बाहर हुई हत्या

NCP नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या शनिवार देर रात उस दौरान हुई, जब वह अपने बेचटे के दफ्तर से निकल रहे थे. ठीक उसी दौरान तीन बाइक सवारों ने आकर उनपर गोलियों से हमला करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. CM शिंदे ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस हत्या से संबंधित हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Similar News