'ए सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर...', तेज प्रताप यादव का VIDEO VIRAL
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को पटना स्थित अपने आवास पर होली समारोह के दौरान एक पुलिसकर्मी से नृत्य करने को कहा, वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तुमको ठुमका लगाना है वरना सस्पेंड कर देंगे. होली है.';
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को पटना स्थित अपने आवास पर होली समारोह के दौरान एक पुलिसकर्मी से नृत्य करने को कहा, वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'तुमको ठुमका लगाना है वरना सस्पेंड कर देंगे. होली है.'
इस वीडियो को समाचार एजेंसी PTI ने शेयर किया, जिससे राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की संभावना जताई जा रही है, विशेष रूप से इस वर्ष अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसकर्मी से कहते नजर आ रहे हैं, "ए सिपाही, दीपक, एक गाना बजाएंगे, उसमें तुमको ठुमका लगाना है... बुरा मत मानो, होली है. आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे." इस दौरान समारोह में मौजूद लोग हंसते हुए देखे गए.
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दावा
होली के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया. उन्होंने कहा, "होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। यह तय हो चुका है कि इस बार तेजस्वी जी ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके आवास पर होली का जश्न हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता नाचते-गाते नजर आए। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजद नेताओं ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि, भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है.
बिहार में होली का महत्व
बिहार में होली को भोजपुरी भाषा में 'फगुआ' के नाम से जाना जाता है. इस क्षेत्र में होलिका दहन की परंपरा काफी लोकप्रिय है, जिसमें फाल्गुन पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर लोग होलिका दहन करते हैं. पारंपरिक लोकगीतों के बिना कोई भी त्योहार अधूरा माना जाता है. होली के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में झाल और ढोलक की धुन पर फगुआ गीत गाए जाते हैं. कीचड़ और रंगों से सराबोर होने के बाद युवा और बुजुर्ग मिलकर होली के पारंपरिक गीतों का आनंद उठाते हैं.