'हिंदू स्वाभिमान यात्रा हम जिंदा लोगों की...', गिरिराज सिंह का पप्पू यादव को करारा जवाब

गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं. पूरे बिहार में यह यात्रा निकालने वाले हैं. इसी दिशा में रविवार की देर शाम मंत्री अररिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए पप्पू यादव पर निशाना साधा और यात्रा में अड़चन पैदा न करें, इसकी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि कहा कि 'पूर्णिया में लोग कह रहे हैं कि मेरी लाश से गुजरना होगा. मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती से होकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं.';

Giriraj Singh On Pappu Yadav: बिहार में इन दिनों सियासी पारा हाई है. प्रदेश में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अररिया सांसद पप्पू यादव के बीच विवाद देखने को मिल रहा है. हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बात बढ़ती जा रही है.

गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं. पूरे बिहार में यह यात्रा निकालने वाले हैं. इसी दिशा में रविवार की देर शाम मंत्री अररिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए पप्पू यादव पर निशाना साधा और यात्रा में अड़चन पैदा न करें, इसकी चुनौती दी.

क्या बोले गिरिराज सिंह?

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने 17 अक्टूबर को कहा था कि 'गिरिराज सिंह यात्रा करें तो हमें इसपर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अगर अमन और ,सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हुई तो मेरे लाश पर से आपको गुजरना होगा.' अब केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए यादव को जवाब देते हुए कहा कि 'पूर्णिया में लोग कह रहे हैं कि मेरी लाश से गुजरना होगा. मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती से होकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं.'

हिंदू हो एकजुट-गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह 21वीं सदी का भारत है. इस सदी में हमारा परचम लहरेगा. इसके लिए हम हिंदुओं को एकजुट होना होगा. उन्होंने 'संगठित रहोगे तो हमेशा सुरक्षित रहोगे और बंटोगे तो कटोगे' नारा दिया. सिंह ने कहा कि लकड़ी के एक टूकड़े को कोई भी तोड़ सकता है लेकिन वहीं गांठ बन जाए तो उसे तोड़ना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका तक सनसनी धर्म का परचम लहराया था. अब हिंदूओं को एकजुट होना होगा.

हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत

गिरिराज सिंह ने बिहार के भागलपुर जिले से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर बाबा बूढ़ानाथ मंदिर से शुरू हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हिंदू संगठित नहीं हैं, यही कारण है कि बहुसंख्यक होने के बावजूद वे खतरे में हैं. उन्होंने बहराइच में दुर्गा पूजा जुलूस पर हमला किया गया. बिहार के सीतामढ़ी जिले में भी ऐसी ही घटना हुई. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश में अक्सर देखने को मिलती है. जबकि हिंदुओं ने मुहर्रम के दौरान मुसलमानों के ताजिया जुलूसों का कभी अनादर नहीं किया.

Similar News