'मैं 62 बरस का और तुम 32 की', ये चुनाव क्या कुछ न कराए? बिहार के इस नेता ने आधी उम्र की लड़की से रचाई शादी

विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने एक बार फिर से शादी कर ली. उनका शादी करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस बात पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आधी उम्र की युवती से शादी करना सही नहीं है. वहीं, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि रामबालक सिंह अपनी पत्नी को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना चाहते हैं.;

( Image Source:  Social Media )

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने बीती रात खगड़िया जिले की एक युवती से शादी कर ली. ऐसा कहा जा रहा है कि आधि उम्र की लड़की से शादी की है, रामबालक की उम्र 63 है तो वहीं लड़की की 32 साल उम्र बताई जा रही है. शादी की रस्म बेगूसराय जिले के गढ़पुरा स्थित एक मंदिर में पूरी हुई. शादी के बाद मंगलवार सुबह वे अपनी नयी नवेली पत्नी के साथ विभूतिपुर स्थित अपने घर पहुंचे. घर लौटने पर उन्होंने लोगों को मिठाई खिलाने का निमंत्रण भी दिया.

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक रामबालक सिंह की पहली पत्नी का निधन तीन साल पहले हुआ था. उनकी पहली पत्नी गांव की मुखिया रह चुकी थीं. पत्नी के निधन के बाद पूर्व विधायक ने अब दूसरी शादी रचाई है.

पूर्व विधायक के पूराने विवाद

रामबालक सिंह की राजनीतिक और पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों से घिरी रही है. उन्हें हत्या के कोशिश के एक मामले में सजा हो चुकी है. इसके अलावा, वे डबल मर्डर और कई अन्य मामलों में सुनवाई का सामना कर रहे हैं. हालांकि, राजनीतिक जीवन में उन्हें JDU ने किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था. फिल्हाल वे किसी पद पर नहीं हैं.

लोगों में आधी उम्र की शादी पर सवाल

पूर्व विधायक की शादी के बाद गांव में चर्चाएं होने लगी हैं. लोग इस बात पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आधी उम्र की युवती से शादी करना सही नहीं है. वहीं, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि रामबालक सिंह अपनी पत्नी को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाना चाहते हैं.

इससे पहले का मामला

इसी तरह का मामला पहले भी देखने को मिल चुका है. जब शेखपुरा के कुख्यात अशोक महतो ने लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक 65 साल की उम्र शादी कर ली थी. वह महिला लखीसराय की रहने वाली अनिता कुमारी थी. शादी के बाद अशोक बीवी को लेकर लालू के दरबार में पहुंचे थे और आरजेडी का टिकट हासिल कर पत्नी को मुंगेर सीट से जेडीयू के ललन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा. हालांकि अनिता देवी को हार का सामना करना पड़ा था.

Similar News