बिहार में 500 के नकली नोट मिलने से मचा हंगामा! पुलिस ने बताए पहचान के तरीके
नकली नोटों का प्रसार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बिहार के पुलिस मुख्यालय ने नकली नोटों की पहचान करन के लिए अभियान शुरू किया है, जहां उन्होंने सभी विभाग को इस बारे में पत्र लिखा है. साथ ही, नकली नोट की पहचान करने का तरीका भी बताया है.;
पहले के समय में नकली नोटों की पहचान करना काफी आसान था. नोट की क्वालिटी और गांधी जी की तस्वीर से नकली होने का पता चल जाता था, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि अब नकली नोटों का कारोबार बड़े पैमाने पर फैल गया है, जहां इसे बनाने वाले लोगों ने इसमें महारत हासिल कर ली है.
इसके चलते असली और नकली नोटों के बीच पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है. वहीं, बिहार से खबर सामने आई है कि यहां 500 रुपये के नकली नोट मिल रहे हैं. यहां नकली नोटों का धड़ल्ले से प्रसार हो रहा है, जिसके चलते घोटाले हो सकते हैं. अब इस मामले में पुलिस ने असली और नकली नोट में पहचान करने का भी तरीका बताया है.
पुलिस ने शुरू किया अभियान
ऐसे में बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने नकली नोटों के बढ़ते प्रसार को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही, जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की है, ताकि लोग इस समस्या से निपट सके. इस अभियान का मकसद असली और नकली नोटों की पहचान करने के बारे में लोगों को शिक्षित करना है. जहां पुलिस मुख्यालय ने जिला अधिकारियों और पुलिस सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नकली नोट की पहचान करने के बारे में रणनीति शेयर की है.
पुलिस ने ऐसे लगाया पता
इस नकली नोट के प्रसार का भांडाफोड़ एक गलती से चला. जहां पुलिस को नकली नोट में एक गलती नजर आई. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी विभाग को इस गलती के बारे में एक पत्र लिखा. जहां उन्होंने बताया कि नकली नोटों में एक गलती पाई गई है, जहां Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India लिखा हुआ है.
कैसे करें पहचान?
अब केवल नकली नोट की पहचान करने के लिए महात्मा गांधी की फोटो पर निर्भर नहीं होना चाहिए, क्योंकि अब लोग इस कला में इतने निपुण हो चुके हैं कि असली और नकली नोटों के बीच अंतर कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है. हालांकि, कुछ तरीकों से आप नकली नोट को पहचान सकते हैं. नोट की बनावट के जरिए आप अंतर कर सकते हैं. इसके अलावा, नकली नोटों पर सही तरीके से प्रिंटिंग नहीं होती है, जिससे यह हल्का नजर आता है.