पूर्व मुखिया को नहीं मिला वोट तो सड़क को तोड़कर लिया बदला, ग्रामीणों ने लगाई DM से न्याय की गुहार

जहानाबाद में एक पूर्व मुखिया हैं जिनका नाम नागेंद्र यादव है. उन्होंने चुनाव लड़ा था, जिसमें वह जीत हासिल करने में विफल रहे जिसकी वजह से उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो बेहद ही शर्मनाक है, जिससे बहुत से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Dec 2025 8:19 PM IST

बिहार न्यूज़ : जहानाबाद में एक पूर्व मुखिया का शर्मनाक मामला सामने आया है. जिसमें चुनाव हारने के कई साल बाद वोट न मिलने पर उसने खुद की बनाई हुई सड़क को तोड़-फोड़ दिया. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और मामले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले की जिलाधिकारी से शिकायत करी.

सड़क के टूट जाने की वजह से लोगों में गुस्सा नजर आने लगा और वह तनाव लेने लगे, क्योंकि सड़क के टूटने की वजह से लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मामला कहा का है?

यह मामला जहानाबाद के सदर प्रखंड के नौरु पंचायत का बताया जा रहा है. पूर्व मुखिया नागेंद्र यादव ने सिबल बीघा गांव की ओर जाने वाली सड़क को तोड़ के तहस-नहस कर दिया. नागेंद्र ने ही इस रोड पर सोलिंग कराई थी, परंतु पिछला चुनाव हारने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया.

लोगों को उठानी पड़ रही समस्या

हाल के मुखिया जिनका नाम बिहारी यादव है वह उसे पीसीसी करवाना चाह रहे थे. लेकिन पूर्व मुखिया ने ढलाई से पहले ही सोलिंग तोड़ दी और अब रोड बनने भी नहीं दे रहे हैं. इस हादसे से लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को आने - जाने में समस्या हो रही है.

पूर्व मुखिया की इस हरकत की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा. लोगों को जिलाधिकारी से शिकायत करनी पड़ी. डीएम के आदेश पर बीडीओ अनिल मिस्त्री मामले को देख रहे हैं. सीआईए को जांच की जिम्मेदारी दी गई है और उनसे रिपोर्ट की मांग भी की गई है.

इस मामले को देखने के बाद हर जगह इसी की चर्चा हो रही है कि आखिर कैसे कोई अपनी ही बनाई हुई सड़क को तोड़ सकता है.

Similar News