डीजीपी के आगे हाथ जोड़ क्यों खड़े हो गए सीएम नीतीश कुमार? देखें VIDEO

CM Nitish Kumar to DGP: अपने भाषण के बीच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी आलोक राज की ओर मुड़कर उनसे पूछा कि क्या वह जल्द ही और अधिक भर्तियां सुनिश्चित करेंगे? इस दौरान वह DGP के आगे हाथ जोड़ते हुए देखे गए.;

CM Nitish Kumar to DGP
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

CM Nitish Kumar to DGP: बिहार पुलिस के एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान पुलिस की भर्तियों में तेजी लाने और बढ़ाने के लिए सीएम ने DGP से गुजारिश की. इस दौरान उन्होंने हाथ तक जोड़ लिया. नीतीश कुमार के इस अंदाज को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है. लोगों ने इसे सुशासन बाबू का 'अनोखा अंदाज' बताया है.  

मुख्यमंत्री आज एक समारोह में शामिल हुए, जिसमें 1,239 नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए. अपने भाषण के बीच में नीतीश कुमार ने बिहार के डीजीपी आलोक राज की ओर देखा और उनसे पूछा कि क्या वे जल्द ही और भर्तियां सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने हाथ जोड़कर पूछा, 'जल्दी कर ना दीजिएगा?'

मंच पर ही भर्ती को लेकर बातचीत

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक राज ने आश्चर्य से मुख्यमंत्री को सलाम किया, लेकिन नीतीश कुमार ने पूछा, 'मुझे बताइए, क्या आप यह काम जल्दी करवा देंगे?.' इसके बाद आलोक राज मंच पर खड़े हो गए और कहा, 'बिहार पुलिस माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम जल्द ही भर्ती और मजबूत प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे.' इसके बाद नीतीश कुमार ने उनका धन्यवाद किया.

सरकार पर हमलावर हो रहा है विपक्ष

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष के आरोपों के बीच आई है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार अपराध को लेकर विपक्ष की आलोचना का सामना कर रही है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'कोई जिला, कोई राज्य ऐसा नहीं है जहां हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार नहीं हो रहा हो. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. अगर एफआईआर दर्ज होती है तो कोई जांच नहीं होती. लोगों को न्याय नहीं मिलता. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार नहीं चला सकते.'

Similar News