मातम में बदली खुशियां! बिहार में छठ घाट की सफाई करने गए 5 लोगों की डूबने से हुई मौत
छठ पूजा का जश्न मनाने पहुंचे भागलपुर में छह लोग हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि गंगा स्नान के दौरान लोगों के साथ डुबकी लगाने के दौरान ये हादसा हुआ. वहीं अब मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.;
भागलपुर में छह लोगों के डूबने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा के दौरान नहाय खाय के लिए गंगा स्नान के लिए पहुंचे 6 लोगों की डूबने से इनमें से कुछ लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि 6 लोगों में तीन बच्चें भी शामिल थे. दरअसल घाट की साफ सफाई करने पहुंचे लोग गंगा नदी में डूब गए. और इस कारण गंगा नदी में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. इस कारण 5 लोग पानी में कूदे
इनमें तीन बच्चे शामिल थे. जिन्हें बचाने के लिए स्थानिय लोग पहुंचे थे. हालांकि किसी तरह लोगों नदी से केवल तीन लोगों को ही निकाला जा सका. लेकिन अन्य तीन जिसमें बच्चे शामिल थे. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं स्थानिय लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बच्चों की मौत के बाद परिजनों का काफी बुरा हाल है. वहीं पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस की सहायता से ही तीनों बच्चों के शवों को गंगा घाट से बरामद किया गा है.
वहीं इस हादसे का शिकार हुए मृतकों की पहचान हो चुकी है. एकचारी निवासी मौसम कुमारी (15), जीतन कुमार और आशुतोष कुमार के रूप में तीनों की पहचान हुई है. त्योहार मननाे पहुंचे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. वहीं इसे लेकर अब लापरवाही को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं.
प्रशासन ने नहीं दी कोई सुविधा
इस मामले पर परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोनपुर घाट की साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे जीतन कुमार घटना का शिकार हुआ. इस पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि मोहनपुर घाट एक खतरनाक जगह हैं. लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं मुहैया कराई गई थी. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण या हादसा हुआ है.