बिहार के जमुई में बवाल! हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों पर पथराव, इंटरनेट बंद
बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई वाहनों के शीशे टूट गए.;
बिहार के जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे लोगों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई वाहनों के शीशे टूट गए. स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण प्रशासन ने एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
अब तक 8 लोग गिरफ्तार
वहीं देर रात तक जिले के DM अभिलाषा शर्मा और SP मदन कुमार आंनद ने भी जायजा लिया है. खबरों के मुताबिक पथराव करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं जिले में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी है. किसी तरह की अफवाह ना पहले और स्थिति नियंत्रण में रहे माहौल सौहार्दपूर्ण रहे इस कारण इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि दो पक्षों के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. फिलहाल हालात सामान्य हैं और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले की जानकारी देते हुए घायल नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान संगठन की ओर से बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा था. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई. हालांकि पुलिस की उपस्थिति में पाठ कराया जा रहा था. तभी दूसरे समुदाय के कई लोगों के पाठ में रुकावट डालने की कोशिश की और ईंट- पत्थर से हमला कर दिया.