अपनों संग मनाएं छठ-दीवाली, त्योहारों में अब जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ; बिहार सरकार ने दी सस्‍ते और आसान सफर की सौगात!

बिहार सरकार ने छठ, दीवाली और दुर्गापूजा के अवसरों पर प्रवासी बिहारी यात्रियों के लिए सस्ता और आसान सफर सुनिश्चित किया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है. लंबी दूरी की बसों में बड़ी छूट दी गई है, जैसे पटना–दिल्ली और भागलपुर–अंबाला रूट. टिकट बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है और सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

त्योहार का मतलब है अपनों संग खुशियां बांटना, लेकिन हर साल प्रवासी बिहारी इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा में समय, मेहनत और पैसे की चुनौती का सामना करते हैं. इस बार बिहार सरकार ने इस मुश्किल को आसान बनाने का बड़ा कदम उठाया है. छठ, दीवाली और दुर्गापूजा के अवसरों पर अब प्रवासी बिहारियों का घर वापसी का सफर न केवल सुरक्षित और आरामदायक होगा, बल्कि जेब पर भी हल्का पड़ेगा.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है, जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को भारी छूट मिलेगी. इससे लाखों प्रवासियों को उनके घर लौटने में सुविधा होगी, और वे त्योहार का जश्न अपने परिवार और अपनों के संग मना सकेंगे.

बीएसआरटीसी की इस पहल के तहत भागलपुर–अंबाला रूट की एसी स्लीपर बस का असली किराया 3,603 रुपये है, लेकिन 1,113 रुपये की छूट मिलने के बाद यात्रियों को केवल 2,490 रुपये चुकाने होंगे. नॉन-एसी बस में भी राहत दी गई है, जहां 2,122 रुपये के किराए पर 632 रुपये की छूट देने के बाद यह केवल 1,490 रुपये हो जाएगा. पटना–दिल्ली रूट पर भी यात्रियों को बड़ी छूट मिलेगी. एसी बस का किराया ₹1,873 से घटकर ₹1,254 हो जाएगा, नॉन-एसी बस में ₹1,527 का किराया ₹1,133 और एसी स्लीपर बस में ₹2,812 का किराया ₹1,893 कर दिया गया है.

पांच राज्यों तक सीधी बसें

  • दिल्ली: पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर सहित 13 जिलों से सीधी बसें
  • हरियाणा: अंबाला, गुरुग्राम और पानीपत के लिए भी सेवा
  • झारखंड: रांची, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो समेत कई शहर
  • उत्तर प्रदेश: वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और सारनाथ जैसे शहर
  • पश्चिम बंगाल: कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर के लिए रोजाना बसें चलेंगी

जारी है टिकटों की बुकिंग

टिकट की बुकिंग 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर शुरू हो चुकी है. यह सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बस सेवा न केवल प्रवासियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि यह बिहार सरकार की विकास और सेवा की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है. इस पहल से त्योहारों में लोगों की यात्रा आसान होगी, ट्रैफिक जाम कम होंगे, और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.

Similar News