कचरे में निकला बाइक के साथ जला हुआ कंकाल! स्त्री या फिर पुरूष किसका है? पुलिस कर रही जांच

बिहार के नवादा में डंपिंग यार्ड में एक लाश मिली है, जिसकी खबर मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच चुका है. पुलिस की मामले में जांच कर रही है. साथ ही, पूरे इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Nov 2024 1:34 PM IST

बिहार के नवादा से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक का शव पूरी तरह से जल चुका है. घटना स्थल से शव के साथ बाइक भी बरामद हुई है. नगर थाना क्षेत्र के सिसवां जाने वाली रोड के पास एक कचरा डंपिंग में जली लाश मिली है.

आसपास के लोगों ने इस जली हुई लाश को देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिती है. बाइक के साथ लाश पूरी जली थी. इस बात की खबर पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 

बाइक के साथ जलाई गई लाश

पुलिस की टीम ने इस पूरे इलाके को कवर कर लिया है, ताकि किसी भी तरह का कोई सबूत मिटाया न जा सके. साथ ही, पुलिस फोर्स को भी तैनात कर दिया है. इस मामले में सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने कहा लाश को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की हत्या की गई, जिसके बाद उसे बोरे में बांधकर लाया गया. इसके बाद बाइक और लाश को एक साथ जलाया गया.

नहीं हुई मृतक की पहचान 

इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह लाश महिला की है या पुरुष. वहीं, आगे की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, ताकि मामले कुछ चीजें स्पष्ट हो सकें. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं. 

जांच में जुटी पुलिस

इस वारदात के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच चुका है. पुलिस ने इस मामले की जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों के बारे में कुछ पता चल जाए. इस मामले में एसडीपीओ हुलास कुमार का कहना है कि जल्द ही पुलिस इस कांड में शामिल लोगों को पकड़ लेगी.


Similar News