BPSC Recruitment 2025: बिहार में 935 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी होगी सैलरी?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025 के लिए सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी. उम्मीदवारों को लेवल-5 पे के तहत 29,200 रुपये से शुरुआती वेतन मिलेगा. आरक्षण के साथ विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी अवसर दिया गया है. आवेदन OTR रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025 के लिए सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (Assistant Education Development Officer – AEDO) के कुल 935 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 तय की गई है. इस पद के लिए शुरुआती वेतन 29,200 रुपये (लेवल-5 पे) से शुरू होगा.

कुल 935 पदों में से 374 पद अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए निर्धारित हैं. इसके अलावा 93 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 150 पद अनुसूचित जाति (SC), 10 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 168 पद अति पिछड़ा वर्ग (EBC), 112 पद पिछड़ा वर्ग (BC) और 28 पद पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. साथ ही, 319 पद केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं.

विशेष श्रेणियों के लिए अवसर

इस भर्ती में अन्य विशेष वर्गों को भी शामिल किया गया है. इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों, दृष्टिहीन (VI), मूक-बधिर (DD), दिव्यांगजन (LD) और मानसिक विकार (PD) से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षित सीटें तय की गई हैं. इससे विभिन्न पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराया जाएगा.

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग (UR) पुरुषों के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (BC/EBC) के पुरुष व महिलाएं तथा UR महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष और अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) पैटर्न की होगी और कुल तीन पेपर होंगे. प्रत्येक परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रत्येक का वेटेज 100 अंक होगा.

  • पहला पेपर अंग्रेज़ी और हिंदी भाषा ज्ञान से संबंधित होगा, जिसमें 70% प्रश्न अंग्रेज़ी से जुड़े रहेंगे.
  • दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन (General Studies) पर आधारित होगा.
  • तीसरा पेपर सामान्य अभिक्षमता (General Aptitude) पर केंद्रित होगा.

आवेदन प्रक्रिया (How To Apply)

आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा और अपनी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी दर्ज करनी होगी. OTR पूरा करने के बाद अभ्यर्थी अलग से AEDO पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सामान्य रूप से 100 रुपये है, जबकि जिन अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें 200 रुपये का बायोमेट्रिक शुल्क देना होगा.

Similar News