BPSC को लेकर नहीं थम रहा छात्रों का बवाल, 4 जनवरी को दोबारा होगा एग्जाम; जान लें दिशा-निर्देश

BPSC परीक्षा को लेकर छात्र अपनी मांग पर लगातार अड़े हुए हैं. ये विवाद और भी विक्राल रूप ले रहा है. एक ओर प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर बैठे हुए हैं, दूसरी ओर आयोग 22 केंद्रों पर 4 जनवरी 2025 को रि-एग्जाम करवाने जा रहा है. इसे लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

बिहार में BPSC उम्मीदवार री-एग्जाम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों के इस प्रदर्शन में जन सुराज पार्टी अध्यक्ष प्रशांत किशोर भी उनका साथ दे रहे हैं. छात्र दोबारा परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं बापू एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द करने के बाद 4 जनवरी को इसे दोबारा करवाने की पूरी तैयारी कर ली है.

आयोग ने इस परीक्षा को लेकर खास तैयारी कर ली है. साथ ही 22 सेंटर तैयार किए गए हैं. इन सेंटर्स में 10 हजार से भी अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में परीक्षा में दोबारा बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ जरुरी दिशा निर्देश जिनका ध्यान रखना जरूरी है. परीक्षा देने पहुंच रहे छात्रों का इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा.

 क्या होगा परीक्षा का समय?

जानकारी के अनुसार री-एग्जाम 22 केंद्र पर करवाई जाने वाली है. ऐसे में छात्र परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच दे पाएंगे. हालांकि इसके लिए परीक्षा हॉल में उन्हें सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचना होगा ध्यान रहे केवल 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी. यदि इस समय के बाद कोई अभ्यर्थी एंट्री करता है तो उसे अनुमति नहीं दी जाएगी.

एंट्री से पहले जान ले ये नियम

वहीं परीक्षा हॉल में एंट्री करने से पहले ध्यान रखना होगा कि हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रोनिक आईटम्स जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर या फिर किसी भी तरह के गैजेट को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उसके लिए छात्रों को सख्त मनाई है. अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास ये चीजें पाई गईं तो उसे बाहर कर दिया जाएगा, साथ ही आयोग उसके खिलाफ उचित कार्रवाई भी करेगा.

जिन भी अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं किया है वो आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट [bpsc.bih.nic.in] पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए (https://bpsc.bih.nic.in) इस लिंक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसी के साथ एक वैलिड पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर अपना वोटर आईडी कार्ड लाना भी अनिवार्य होगा.

परीक्षा क्यों की गई थी रद्द?

वहीं इससे पहले भी परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. जिसे रद्द कर दिया गया था और काफी ज्यादा बवाल हुआ था. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें कुछ छात्रों को परीक्षा की OMR शीट को फाड़त और उन्हें लेकर भागते हुए देखा गया था. हालांकि वीडियो सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, अन्य केंद्रों की परीक्षा रद्द नहीं की गई थी.

हालांकि इस बार आयोग छात्रों के प्रदर्शन के बीच परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है. इस पर छात्रों का कहना है कि 13 दिसंबर को एक परीक्षा हो चुकी है. अब दोबारा 4 जनवरी को होने जा रही है. दोनों बार ही क्वेश्चन पेपर अलग थे अब इस पर कैसे जाचं की जाएगी कौन सा पेपर आसान था कौन सा सबसे मुशकिल था?

'एग्जाम सिर्फ दिखावा है'

वहीं अब ये लड़ाई बढ़ते हुए आयोग और छात्रों के बीच आर-पार की होती जा रही है. ऐसा इसलिए एक ओर प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर बैठे हैं, दूसरी ओर छात्रों का कहना है कि कल होने जा रही परीक्षा सिर्फ एक दिखावा है. सरकार आज माने या कल हमारी मांगों को स्वीकार करना पड़ेगा. जबतक री एग्जाम नहीं होता है हमलोग पीछे हटने वाले नहीं है.”

Similar News