पानी की बौछार और लाठीचार्ज, PK समेत 21 पर मामला दर्ज, आज बिहार बंद, BPSC प्रोटेस्ट के 5 VIDEO
BPSC Protest: प्रशांत किशोर और 21 अन्य लोगों पर लोगों को इकट्ठा करने, उन्हें भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.;
BPSC Protest: 13 दिसंबर को हुए बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है.
रविवार को हुए छात्रों के विशाल विरोध प्रदर्शन को लेकर चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर, उनकी 'जन सुराज पार्टी' के नेताओं, कुछ कोचिंग सेंटर मालिकों और 700 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्रशांत किशोर समेत मामला दर्ज किए गए लोगों पर गैरकानूनी तरीके से लोगों को इकट्ठा करने, उन्हें भड़काने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने बताया कि 'जन सुराज पार्टी' ने भी बिना अनुमति के विरोध मार्च निकाला था और पटना के गांधी मैदान के पास भीड़ का नेतृत्व किया था, जो हिंसक हो गई थी.
भीड़ ने पुलिस के लाउडस्पीकर तोड़ दिए थे और ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों के साथ झड़प हुई थी.
छात्र जेपी गोलंबर की ओर मार्च करने से पहले गांधी मैदान में एकत्र हुए थे, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करना चाहते थे.
प्रशांत किशोर ने छात्रों के प्रति अपना पूरा समर्थन जताया था। उन्होंने जेपी गोलंबर तक उनके मार्च में हिस्सा लिया और घोषणा की कि छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलेगा. हालांकि, छात्र सीधे सीएम से मिलने पर अड़े रहे.
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कहा, 'यहां मौजूद सरकारी अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि सरकार छात्रों की मांगों पर चर्चा के लिए सहमत हो गई है और पांच सदस्यीय छात्रों की समिति अभी मुख्य सचिव से जाकर बात करेगी ताकि छात्रों की समस्याओं और मांगों पर कोई निर्णय लिया जा सके... अगर सचिव से बातचीत के बाद छात्र या बीपीएससी अभ्यर्थियों का छात्र संगठन संतुष्ट नहीं होता है तो कल सुबह आगे के आंदोलन पर निर्णय लिया जाएगा. मैं छात्रों से अनुरोध करूंगा कि अभी ऐसा कुछ भी न करें जो गैरकानूनी हो. अगर निर्णय छात्रों के पक्ष में नहीं होता है, अगर छात्रों के साथ कोई अन्याय होता है तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े होंगे. मैं छात्रों के साथ हूं.'
लाठीचार्ज पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज भी किया. पुलिस की कार्रवाई के बारे में बात करते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा, 'कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ, अभ्यर्थियों से बार-बार यहां से हटने का अनुरोध किया गया. हमने उनसे कहा कि वे अपनी मांगें हमारे सामने रखें, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अड़े रहे. अभ्यर्थियों ने प्रशासन को धक्का दिया. अंत में हमें मजबूरन पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. अब हम जगह खाली करवा रहे हैं.'
कैंडिडेट्स क्यों कर रहे हैं विरोध?
कैंडिडेट्स 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगाकर इसे रद्द करने की मांग कर रहे है. वो इस परीक्षा को दोबारा चाहते हैं. प्रदर्शनकारी कई दिनों से गर्दनी बाग में धरना दे रहे हैं. उनका कहना है कि परीक्षा रद्द करने का आदेश पूरे बोर्ड को दिया जाना चाहिए, ताकि सबको निष्पक्षता से समान अवसर मिले.