बिहार में श्राद्ध कर्म में हुआ खूनी खेल! पत्नी के एक्स ने मारी प्रेमिका के पति को गोली, अस्पताल में हालत गंभीर

बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था और इस दौरान शख्स की पत्नी का एक्स भी वहां आ गया. जिसके बाद एक्स प्रेमी और पति के बीच झगड़ा हो गया. बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच फायरिंग हो गई. पति की पसली को चीरती हुई गोली जा लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि घायल पति की हालत गंभीर है और डॉक्टर उन्हें बहाने की पूरी की कोशिश कर रही है.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बिहार के भोजपुर जिले में एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाली घटना हुई है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव का है. यहां शनिवार की शाम को एक श्राद्ध कर्म का आयोजन चल रहा था. इस कार्यक्रम में गांव के कई लोग शामिल हुए थे.  इसी दौरान 25 साल का एक युवक गोलू भी वहां पहुंचा. गोलू की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी. लेकिन तभी वहां हरिओम नाम का एक युवक भी मौजूद था.

आरोप है कि हरिओम का गोलू की पत्नी से अवैध संबंध था. गोलू का हरिओम से सामना हो गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. छोटी सी बात थी, लेकिन देखते-देखते यह बहस बहुत बड़ा झगड़ा बन गई. गुस्से में आकर हरिओम ने अपनी पिस्तौल निकाली और गोलू पर गोली चला दी. गोली गोलू के दाहिने हाथ में लगी और पसलियों को छेदते हुए पीठ से बाहर निकल गई. इससे गोलू के फेफड़े और पसलियां बहुत बुरी तरह घायल हो गईं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अस्पताल लेकर भागे परिजन 

गोली चलते ही पूरे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे किसी तरह गांव वालों ने गोलू को उठाया और जल्दी से आरा शहर के बाबू बाजार में एक निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया लेकिन गोलू की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन करवाया और कहा कि अब ऑपरेशन करना पड़ेगा. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक है और डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पूरे इलाके की जांच शुरू कर दी.

आरोपी मौके पर फरार 

डीएसपी राज कुमार ने बताया कि यह मामला पत्नी के कथित प्रेमी से जुड़ा लग रहा है. पुलिस ने आरोपी हरिओम की तलाश में कई टीमों को लगा दिया है. वह गोली मारकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस अब उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की उम्मीद है. यह घटना पूरे गांव और इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग अवैध संबंधों और ऐसे झगड़ों से होने वाले खतरों की बात कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके और दोषी को सजा मिल सके. उम्मीद है कि गोलू जल्द ठीक हो जाए और न्याय मिले. 

Similar News