'मिसिर जी' गाने की धुन में मस्त भाजपा नेता और गोद में आर्केस्ट्रा डांसर- Video Viral होने के बाद जानें क्या हुआ
भोजपुरी गाने 'मिसिर जी तू त बाड़ बड़ा ठंडा' की धुन पर कैमूर के एक कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में डांसर उनकी गोद में बैठकर नृत्य करती दिख रही है. पांडे ने इसे छवि खराब करने की साजिश बताया. घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आई और भाजपा नेता ने सफाई देते हुए पूरे मामले को गलतफहमी करार दिया.;
भोजपुरी गाने की धुन पर ठुमके लगाती एक डांसर और बीजेपी जिला अध्यक्ष की 'मस्ती' का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान डांसर मंच से उतरकर सीधे भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे की गोद में बैठ जाती है और गाने की धुन पर नाचती है. पीछे से बज रहा है चर्चित भोजपुरी गाना 'मिसिर जी तू त बाड़ बड़ा ठंडा', और पांडे जी कभी झूमते हैं तो कभी हाथ जोड़कर डांसर को दूर करने की कोशिश करते हैं. वायरल होते ही यह वीडियो भाजपा की किरकिरी का कारण बन गया है. हालांकि पांडे जी ने इसे साजिश बताते हुए अपनी सफाई दी है.
'मिसिर जी' की धुन पर मंच से गोद तक
वीडियो में साफ दिख रहा है कि डांसर न सिर्फ नृत्य कर रही है बल्कि बीच-बीच में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे की गोद में भी बैठ जा रही है. पांडे जी पहले तो चुपचाप बैठे नजर आते हैं, फिर वह हाथ जोड़ते हैं, लेकिन नर्तकी का ठुमकों का सिलसिला नहीं थमता. इस दौरान मंच के पास मौजूद एक भाजपा नेता उन्हें रुपये देते दिखते हैं, जिसे पांडे जी नर्तकी को दे देते हैं.
पांडे जी ने बताया साजिश, दी सफाई
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने सफाई देते हुए कहा कि “यह घटना रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम की है. मुझे मंच पर सबसे आगे बिठाया गया और सम्मानित किया गया. किसी ने इशारा कर नर्तकी को मेरी गोद में बैठने को कह दिया, और वह बैठ गई. इसका वीडियो बनाकर मेरी छवि धूमिल करने की साजिश की गई है.'
सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बहार
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी. एक यूजर ने लिखा, “पांडे जी, आप तो सीधा भोजपुरिया हीरो बन गए. दूसरे ने तंज कसा, “साजिश हो या नहीं, पांडे जी तो फुल ऑन मूड में थे. वीडियो के वायरल होते ही पार्टी के अंदर भी हलचल तेज हो गई है. विरोधियों ने इसे भाजपा की दोहरी मानसिकता करार दिया है, जबकि कुछ भाजपा नेताओं ने मामले की जांच की मांग की है.