युवाओं को मिलेगी 12 लाख नई जॉब, CM नीतीश ने दिया दीवाली बोनस, जानें कितनी होगी सैलरी?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले युवाओं को कुल 12 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. अब सीएम ने नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग में 15,610 पदों पर नई भर्ती शुरू करने का आदेश दिया है. इन पदों पर खाली और नियुक्ति से लेकर बहाली तक की प्रक्रिया 2025 के विधानसभा से पहले हो जाएगी.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Oct 2024 12:23 PM IST

Bihar Government Job: बिहार में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दल जनता के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं का दीवाली बोनस दिया है.

मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं को दशहरे और दीवाली के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में एलान किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले युवाओं को कुल 12 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. अब सीएम ने 15,610 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

सीएम नीतीश ने दी दशहरा की बधाई

सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को दशहरा त्योहार क बधाई दी है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि विजयदशमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. इस पर्व को सद्भाव, भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. आज बिहार में सबसे बड़ा रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. पटना स्थित गांधी मैदान में 80 फुट लंबे रावण का दहन किया जाएगा.

12 लाख नौकरी की घोषणा

मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार (11 अक्टूबर) को बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार गुप्ता ने अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग में 15,610 पदों पर नई भर्ती शुरू करने का आदेश दिया है. इन पदों पर खाली और नियुक्ति से लेकर बहाली तक की प्रक्रिया 2025 के विधानसभा से पहले हो जाएगी.

सरकारी निकालेगी विज्ञापन

केदार गुप्ता ने जानकारी दी कि नई भर्ती के लिए बहुत जल्द बिहार सरकार विज्ञापन जारी करेगी, जिसमें आवेदन की तिथि के बारे में जानकारी होगी. 15,610 पदों में 4351 पद स्थायी होंगे जबकि 11,259 अन्य होंगे. स्थायी नौकरी के तहत पंचायत सचिव के 3525, लिपिक यानी क्लर्क के लिए 504 पद, पंचायती राज अधिकारी के लिए 112 पद, जिला परिषद जूनियर इंजीनियर के लिए 104 पद समेत अन्य शामिल हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत जो नियुक्तियां होंगीं इसमें 19,900 से लेकर 56,400 तक होगा. सरकार ने पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है और इसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा. बता दें कि नौकरी के लिए आवेदन फीस भी देनी होगी. सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये और आरक्षित लोगों के लिए 250 रुपये आवेदन फीस होगी.

Similar News